हरदोई :जिले के सांडी थाना क्षेत्र में 4 साल पहले 3 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है. दरिंदगी को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया था. जिसमें उसे पैर में गोली भी लगी थी. अभियोजन व साक्ष्यों के आधार पर सोमवार को एडीजी की कोर्ट ने दोषी को फांसी की सज़ा सुना दी. तीन जजों की बेंच में 4 वर्षो तक यह मामला चला था.
मामला साण्डी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. 28 जुलाई 2020 को ईश्वर पाल उर्फ ईशु ने 3 वर्षीय बच्ची के साथ रेप किया. वह बच्ची को कुछ खिलाने के बहाने लेकर गया था. दरिंदगी को अंजाम देने के बाद बच्ची को लेकर लौटा और उसके घर में खाट पर लिटा दिया. बच्ची की मां ने उसकी हालत देखी तो अपने पति को जानकारी दी. जिसके बाद बच्ची का इलाज हरदोई से लेकर लखनऊ मेडिकल कॉलेज में आज तक चल रहा है. आज भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, हैवानियत को अंजाम देने के बाद ईश्वर पाल मौके से फरार हो गया.