दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कौवा बिरयानी उड़ाने की थी तैयारी... दंपत्ति ने मार डाले 19 कौवे, लगा जुर्माना - CROW KILLING TIRUVALLUR

कपल ने बताया कि घर में 7 लोग थे. दावत के चलते कौवों को पकड़ा था.

Crow and Biryani
कौवा और बिरयानी (file photo-IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 6 hours ago

चेन्नई : तमिलनाडु के तिरुवल्लूर के एक गांव में एक एक परिवार पर कौवों को मारकर रखने को लेकर वार्निंग जारी की गई है. साथ ही उन पर वन विभाग ने जुर्माना भी लगाया है.

बताया जाता है कि वन विभाग के अफसरों को जानकारी मिली थी की तिरुवल्लूर जिले के नयापक्कल रिजर्व के समीप थोरायपक्कम गांव में रमेश और भूचम्मा नाम का कपल के द्वारा एक जोड़े कौवे को मारा जा रहा है. वन विभाग के अधिकारियों ने सूचना मिलने के बाद जब घर की तलाशी तो उन्हें 19 कौवे बरामद हुए.

इसके बाद वन विभाग के अफसरों ने जब कपल से पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया गया कि उनके घर में सात लोग हैं. इनमें चार बेटियां, एक बेटा और हम दोनों भी शामिल हैं. इस वजह से उन्होंने इन कौवों को दावत करने के लिए पकड़ा था. वहीं वन विभाग के अफसरों को संदेह है कि इन कौवों को सड़क किनारे के होटलों और राजमार्गों पर छोटे मांसाहारी रेस्तरां में मांस के लिए पकड़ा गया था.

वन विभाग ने लगाया 5 हजार जुर्माना
राज्य के वन विभाग ने कौवे के मांस को भोजन के रूप में इस्तेमाल करने पर चिंता जताई है. वहीं कपल का कहना है कि इसकी वजह से उनके स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. दूसरी तरफ वन विभाग के अफसरों ने इस तरह की घटनाओं पर दुख जताया है. हालांकि वन विभाग ने कपल को जोड़े को गिरफ्तार नहीं किया है. वन विभाग संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत कौवे को कीट माना जाता है, इस वजह से उनको चेतावनी देकर 5 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है और वन अतिक्रमण के तहत मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- किंग कोबरा जैसे सांपों का काल है ये बकरी, कच्चा चबा जाती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details