चंडीगढ़: कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने 22 मई को हरियाणा में ताबड़तोड़ रैली की. राहुल भिवानी-महेंद्रगढ़, सोनीपत और पंचकूला में रैली की. हमेशा की तरह इस दौरान राहुल के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ही रहे. इसके अलावा उन्होंने हरियाणा की धरती से कई बड़े ऐलान किए. राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना, किसानों, महिलाओं और बेरोजगार युवाओं के लिए बड़े ऐलान किए.
'अग्निवीर योजना को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे'
सेना में भर्ती करने वाले सेंटर जो पहले भरे रहते थे, आजकल सारे के सारे खाली हैं. सेना में कोई भर्ती नहीं होना चाहता है. इसका कारण है अग्निवीर योजना. नरेंद्र मोदी ने पहली बार हिंदुस्तान के जवानों को मजदूर में बदल दिया है. इसके आगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के बाद जैसे ही हमारी इंडिया की सरकार बनेगी, हमारा पहला काम होगा 4 जून को अग्निवीर योजना को लेकर फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे.
'अग्निवीर योजना अडानी की मदद के लिए मोदी लेकर आये'
राहुल ने कहा कि अग्निवीर के तहत 3 साल की भर्ती होगी और उसके बाद चार में से तीन युवाओं को कहा जायेगा कि तुम लोग घर जाओ अब तुम्हारा काम नहीं है. नरेंद्र मोदी ने सीमा पर शहीद होने वाले दो जवानों में भेदभाव कर दिया है. दो तरीके के शहीद बना दिए. सेना को बांट दिया. एक अग्निवीर और एक नॉर्मल जवान. अग्निवीर आर्मी की योजना नहीं है बल्कि अडानी को मदद करने के लिए नरेंद्र मोदी जी योजना लाये हैं. इसको हम फाड़कर कूड़ेदान में फेंकने जा रहे हैं.
जवानों की धरती से किया अग्निवीर खत्म करने का ऐलान
राहुल गांधी बुधवार को हरियाणा की तीन लोकसभा सीटों पर प्रचार करने पहुंचे. सबसे पहले वो अहीरवाल इलाके में आने वाली भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट के चरखी दादरी जिले में पहुंचे. राहुल ने अग्निवीर योजना को खत्म करने का ऐलान चरखी दादरी से ही किया. चरखी दादरी दक्षिण हरियाणा का जिला है. दक्षिण हरियाणा सैनिकों की धरती कही जाती है. हरियाणा में सबसे ज्यादा सैनिक इसी इलाके से जाते हैं, इसलिए अग्निवीर योजना का यहां ज्यादा असर है. चरखी दादरी में अग्निवीर भर्ती केंद्र भी है. अग्निवीर योजना को लेकर सबसे ज्यादा विरोध हरियाणा में ही देखने को मिला था. कई जिलों में युवाओं पर लाठीचार्ज भी किया गया.