दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'पीएम मोदी 4 जून को रिटायरमेंट के बाद जी सकेंगे आरामदायक जीवन', जयराम रमेश का कटाक्ष - lok sabha election 2024

Jairam Ramesh on PM Modi: वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि पीएम मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए जनादेश नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों की वोटिंग के बाद साफ हो गया है कि 'इंडिया' गठबंधन को निर्णायक जनादेश मिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के लोग भाजपा के 10 साल के अन्याय काल से परेशान हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Jairam Ramesh
कांग्रेस नेता जयराम रमेश (फोटो- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 5:22 PM IST

Updated : May 7, 2024, 5:45 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 जून के बाद सेवानिवृत्ति के बाद की लापरवाह जिंदगी जी सकते हैं, क्योंकि वह अपने पद से हट जाएंगे. तीसरी बार सत्ता में के बाद पहले 100 दिनों की योजना को लेकर पीएम मोदी की तैयारी पर उन्होंने यह कटाक्ष किया.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों के मतदान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' निर्णायक जनादेश हासिल करेगा. उन्होंने कहा, शुरुआती चरण से जो रुझान सामने आया है, वह तीसरे चरण का मतदान आज समाप्त होने के बाद और मजबूत होगा. हर कोई 10 साल के अन्याय काल से परेशान है.

गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा के निर्विरोध विजयी होने पर रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने 1984 के बाद से सूरत नहीं जीता है. वहां हमारे उम्मीदवार को भय, दबाव और धमकी के जरिये अपना नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर किया गया. इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन वापस ले लिया. जिस सीट को भाजपा अपना गढ़ मानती है, उस सीट को बरकरार रखने की भाजपा की बेताबी दर्शाती है कि वह घबरा गई है. सूरत की घटना जमीनी हकीकत की ओर भी इशारा करती है.

कांग्रेस नेता ने जोर देकर कहा कि पीएम मोदी को इस बार वह जनादेश नहीं मिलेगा, जो वह चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को एक और जनादेश नहीं मिल रहा है. पीएम मोदी की तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों की कार्ययोजना दिखावा है. पीएम मोदी कह रहे हैं कि उनके पास पहले से ही उनके पहले 100 दिनों के लिए एक योजना है. हालांकि, 4 जून को नतीजे आने के बाद वह सेवानिवृत्ति के बाद एक बेपरवाह और आरामदायक जीवन जी सकेंगे, क्योंकि तब वह पीएम नहीं रहेंगे.

ये भी पढ़ें-'मुस्लिम आरक्षण का जिन्न इंडी गठबंधन के चिराग से अब बाहर आ गया है', लालू यादव के बयान पर बोली भाजपा

Last Updated : May 7, 2024, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details