दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत जोड़ो न्याय यात्रा: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

Rahul Gandhi Address Supporters In Murshidabad:कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पश्चिम बंगाल में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को फिर से शुरू करेंगे. इससे पहले बिहार-बंगाल सीमा के पास उनके काफिले में शामिल एक वाहन पर हमला हुआ था.

Bharat Jodo Nyay Yatra updates Rahul Gandhi Address Supporters In Murshidabad
भारत जोड़ो न्याय यात्रा: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में लोगों को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 1, 2024, 9:13 AM IST

Updated : Feb 1, 2024, 11:15 AM IST

पश्चिम बंगाल: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बिहार से पश्चिम बंगाल में फिर से प्रवेश करने के एक दिन बाद, राहुल गांधी बृहस्पतिवार सुबह सुजापुर बस स्टैंड से मार्च फिर से शुरू करने वाले हैं. अगले दिन राज्य से बाहर निकलने से पहले कांग्रेस नेता मुर्शिदाबाद में एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे.

बताया जा रहा है कि उनकी यात्रा 2 फरवरी को झारखंड के पाकुड़ में प्रवेश करेगी. प्रचार प्रसार को बढ़ाने के लिए एक रथ रवाना किया गया है. यह रथ गांव मोहल्ले से होते हुए गुजरेगी. बिहार-बंगाल सीमा के पास बुधवार को मालदा में उनके काफिले में शामिल एक कार पर पथराव किया गया था. राहुल गांधी की इस यात्रा के दौरान लोगों का समर्थन देखा जा रहा है. उनकी रैली में काफी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता देखे गए. वहीं, असम में उन्हें हुड़दंगियों का सामना करना पड़ा.

राहुल गांधी के काफिले पर हमले की घटना के समय कांग्रेस नेता दूसरी बार बिहार के कटिहार से बंगाल में प्रवेश कर रहे थे. लोकसभा चुनाव से पहले समर्थन जुटाने की कोशिश के तहत राहुल गांधी की यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी. पूर्वोत्तर से यात्रा करने के बाद गांधी के विश्राम लेने से पहले यह पश्चिम बंगाल पहुंच गया. इसके बाद यात्रा पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले से शुरू हुई और सोमवार को बिहार के किशनगंज पहुंची. यात्रा बुधवार को मालदा जिले के देबीपुर, रतुआ से होते हुए पश्चिम बंगाल में दोबारा प्रवेश कर गई.

ये भी पढ़ें- केंद्र की सत्ता में आने के बाद देशभर में जाति आधारित गणना कराएंगे : राहुल
Last Updated : Feb 1, 2024, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details