रायपुर: छत्तीसगढ़ में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेताओं में उबाल है. मंगलवार को कांग्रेस के आला नेताओं ने जेल में बंद देवेंद्र यादव से मुलाकात की. उसके बाद कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस मीटिंग में पार्टी ने फैसला लिया है कि 24 अगस्त को पूरे छत्तीसगढ़ में पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी.
कांग्रेस का दावा, झूठे केस में देवेंद्र यादव को फंसाया: कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि देवेंद्र यादव को झूठे केस में फंसाया गया है. कानून व्यवस्था के मोर्चे पर अपनी विफलता को छिपाने के लिए विष्णु देव साय सरकार ने यादव को फंसाया है.
"कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में नेताओं ने यादव को झूठे आरोपों और गिरफ्तारी में फंसाए जाने पर चिंता व्यक्त की और अन्याय को बर्दाश्त नहीं करने का फैसला किया. हम इस मुद्दे पर मिलकर लड़ेंगे. कांग्रेस विधायक और नेता 22 अगस्त को जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और 24 अगस्त को विरोध प्रदर्शन करेंगे. हमने तीन स्तर पर लड़ाई लड़ने की तैयारी की है. कानूनी तौर पर लड़ाई लड़ी जाएगी. धरना प्रदर्शन के माध्यम से जमीन पर लड़ाई लड़ी जाएगी और फिर आमने-सामने की लड़ाई भी लड़ी जाएगी.हम इस मामले को राज्य के राज्यपाल के समक्ष उठाएंगे": चरणदास महंत, नेताप्रतिपक्ष
जेल में देवेंद्र यादव से मिले कांग्रेस नेता: जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से कांग्रेस के नेताओं ने मुलाकात की है. नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस नेताओें की एक टीम रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची. यहां उन्होंने विधायक देवेंद्र यादव से मुलकात की है. जेल में मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने देवेंद्र यादव के साथ जेल में किसी तरह का गलत व्यवहार ना होने की जानकारी मीडिया को दी. देवेंद्र यादव से मुलाकात करने वालों में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ,पूर्व मंत्री एवं विधायक उमेश पटेल और विधायक लालजीत सिंह राठिया शामिल रहे.