छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से मिले कांग्रेसी, झूठे आरोपों में गिरफ्तारी का दावा, 24 अगस्त को हल्लाबोल - Arrest Of MLA Devendra Yadav - ARREST OF MLA DEVENDRA YADAV

देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के तमाम नेता देवेंद्र यादव से मिलने रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेताओं ने 24 अगस्त को पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.

ARREST OF MLA DEVENDRA YADAV
देवेंद्र यादव से जेल में मिले कांग्रेस नेता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 20, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 6:25 PM IST

देवेंद्र यादव से जेल में मिले कांग्रेस नेता (ETV BHARAT)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेताओं में उबाल है. मंगलवार को कांग्रेस के आला नेताओं ने जेल में बंद देवेंद्र यादव से मुलाकात की. उसके बाद कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस मीटिंग में पार्टी ने फैसला लिया है कि 24 अगस्त को पूरे छत्तीसगढ़ में पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी.

कांग्रेस का दावा, झूठे केस में देवेंद्र यादव को फंसाया: कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि देवेंद्र यादव को झूठे केस में फंसाया गया है. कानून व्यवस्था के मोर्चे पर अपनी विफलता को छिपाने के लिए विष्णु देव साय सरकार ने यादव को फंसाया है.

"कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में नेताओं ने यादव को झूठे आरोपों और गिरफ्तारी में फंसाए जाने पर चिंता व्यक्त की और अन्याय को बर्दाश्त नहीं करने का फैसला किया. हम इस मुद्दे पर मिलकर लड़ेंगे. कांग्रेस विधायक और नेता 22 अगस्त को जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और 24 अगस्त को विरोध प्रदर्शन करेंगे. हमने तीन स्तर पर लड़ाई लड़ने की तैयारी की है. कानूनी तौर पर लड़ाई लड़ी जाएगी. धरना प्रदर्शन के माध्यम से जमीन पर लड़ाई लड़ी जाएगी और फिर आमने-सामने की लड़ाई भी लड़ी जाएगी.हम इस मामले को राज्य के राज्यपाल के समक्ष उठाएंगे": चरणदास महंत, नेताप्रतिपक्ष

जेल में देवेंद्र यादव से मिले कांग्रेस नेता: जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से कांग्रेस के नेताओं ने मुलाकात की है. नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस नेताओें की एक टीम रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची. यहां उन्होंने विधायक देवेंद्र यादव से मुलकात की है. जेल में मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने देवेंद्र यादव के साथ जेल में किसी तरह का गलत व्यवहार ना होने की जानकारी मीडिया को दी. देवेंद्र यादव से मुलाकात करने वालों में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ,पूर्व मंत्री एवं विधायक उमेश पटेल और विधायक लालजीत सिंह राठिया शामिल रहे.

"हम यहां देवेंद्र यादव से मिलने आए थे ,लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश पर पांच लोगों को ही उनसे मिलने दिया गया है. अन्य विधायक भी देवेंद्र यादव को लेकर चिंतित थे लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. भूपेश बघेल ने भी 5-5 करके सबको मिलने देने के लिए कहा ,लेकिन उन्हें तब भी जाने नहीं दिया गया. इस तरह साय का प्रशासन यहां भी चुस्त है.": चरण दास महंत, नेता प्रतिपक्ष

"देवेंद्र यादव से मुलाकात हुई, उन्होंने बताया कि जब गिरफ्तारी की गई तो उसे दौरान एफआईआर की कॉपी नहीं दी गई. जो भी नोटिस दिया गया वह कानूनी धारा 160 के तहत दिया गया है. जो गवाही की नोटिस होती है ,गवाही लेने की बात कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. विधायक देवेंद्र यादव को धोखा देकर के गिरफ्तार किया गया है": भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार आगजनी केस में हुई देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार आगजनी केस के आरोप में हुई है. बलौदाबाजार में 10 जून को कलेक्टोरेट कार्यालय में भीड़ ने तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. बलौदाबाजार शहर में सतनामियों द्वारा विजय स्तंभ की कथित तोड़फोड़ के खिलाफ बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने यह उत्पात मचाया था.

इस दौरान आरोप है कि देवेंद्र यादव और कई कांग्रेसी नेता दशहरा मैदान में एक बैठक में शामिल हुए थै. जिसमें सतनामी समाज के लोग भी मौजूद थे. मध्यकालीन युग के समाज सुधारक बाबा गुरु घासीदास द्वारा स्थापित प्रभावशाली सतनामी समुदाय छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े जन समूह का प्रतिनिधित्व करता है.

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की सात दिनों की न्यायिक रिमांड बढ़ाई गई

कौन हैं देवेंद्र यादव, जानिए उनके ऊपर चल रहे कितने केस ?

21 अगस्त को बस्तर बंद, आरक्षण में कोटा के विरोध में आदिवासी समाज

Last Updated : Aug 20, 2024, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details