दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली-NCR में महंगी हुई CNG, आज से लागू हुए नए दाम, जानें आपके शहर में क्या है रेट ? - CNG PRICE HIKE - CNG PRICE HIKE

CNG PRICE HIKE: दिल्ली-NCR में गाड़ी चलाने वालों को अब सीएनजी भरवाने के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे. 22 जून 2024 से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सीएनजी 1 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई है. इसके अलावा यूपी और राजस्थान में भी कई जगह CNG के दाम बढ़े हैं.

दिल्ली-NCR में CNG एक रूपये महंगी हुई, जानें अब क्या है दाम
दिल्ली-NCR में CNG एक रूपये महंगी हुई, जानें अब क्या है दाम (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 22, 2024, 6:42 AM IST

Updated : Jun 22, 2024, 7:12 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में CNG के दामों में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में भी सीएनजी के दामों में एक रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इन सभी जगहों पर सीएनजी की नई कीमतें शनिवार 22 जून को सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगी. हालांकि, इससे पहले सीएनजी के दामों में इस साल मार्च माह में ढाई रुपए की कटौती भी हुई थी, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली थी. लेकिन अब दामों में एक रुपये की बढ़ोतरी होने से सार्वजनिक वाहनों के किराए में भी बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही ऑटो टैक्सी, कैब के किराए में भी बढ़ोतरी करने की डिमांड भी की जा सकती है.

दिल्ली-NCR में महंगी हुई CNG (SOURCE: ETV BHARAT)

दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 74.09 रुपये की जगह अब 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम होगी. जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 1 किलोग्राम सीएनजी के दाम 78.70 से बढ़कर 79.70 रुपये होंगे.

दिल्ली-एनसीआर के इन क्षेत्रों के अलावा हरियाणा के रेवाड़ी में भी सीएनजी के दामों में एक रुपए प्रति किलो के हिसाब से सीएनजी महंगी की गई है. रेवाड़ी में अब सीएनजी के नए दाम ₹79.70 प्रति किलोग्राम अदा करने होंगे.जबकि पहले एक किलो सीएनजी पर 78.70 रुपये देने होते थे. हरियाणा के करनाल और कैथल में सीएनजी के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. वही गुरुग्राम में भी सीएनजी के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

यूपी के इन शहरों में महंगी हुई CNG

यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में सीएनजी भरवाने के लिए अब ₹1 ज्यादा चुकाने होंगे. यूपी के इन शहरों के लिए सीएनजी के दाम बढ़ाकर ₹80.08 रुपये किलो कर दी गई है. जबकि पहले 79.80 रुपये एक किलो सीएनजी के चुकाने होते थे. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने राजस्थान के अजमेर, पाली, राजसमंद में भी सीएनजी के दामों में एक रुपए की बढ़ोतरी की है. यहां पहले 81.94 रुपये प्रति किलो सीएनजी थी लेकिन अब 82.94 रुपये प्रति किलोग्राम CNG के चुकाने होंगे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Last Updated : Jun 22, 2024, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details