नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में CNG के दामों में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में भी सीएनजी के दामों में एक रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इन सभी जगहों पर सीएनजी की नई कीमतें शनिवार 22 जून को सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगी. हालांकि, इससे पहले सीएनजी के दामों में इस साल मार्च माह में ढाई रुपए की कटौती भी हुई थी, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली थी. लेकिन अब दामों में एक रुपये की बढ़ोतरी होने से सार्वजनिक वाहनों के किराए में भी बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही ऑटो टैक्सी, कैब के किराए में भी बढ़ोतरी करने की डिमांड भी की जा सकती है.
दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 74.09 रुपये की जगह अब 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम होगी. जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 1 किलोग्राम सीएनजी के दाम 78.70 से बढ़कर 79.70 रुपये होंगे.
दिल्ली-एनसीआर के इन क्षेत्रों के अलावा हरियाणा के रेवाड़ी में भी सीएनजी के दामों में एक रुपए प्रति किलो के हिसाब से सीएनजी महंगी की गई है. रेवाड़ी में अब सीएनजी के नए दाम ₹79.70 प्रति किलोग्राम अदा करने होंगे.जबकि पहले एक किलो सीएनजी पर 78.70 रुपये देने होते थे. हरियाणा के करनाल और कैथल में सीएनजी के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. वही गुरुग्राम में भी सीएनजी के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.