दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता ने दी मोदी को चुनौती- 'बंगाल में अधिकारों को बलपूर्वक छीनने नहीं दूंगी' - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

CM Mamata slams bjp : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा और केंद्र पर निशाना साधा है. ममता ने कहा कि बीजेपी 195 पर ही अटकी रहेगी, I.N.D.I.A अलायंस को 315 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.

CM Mamata slams bjp
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (ANI FILE PHOTO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 6:47 PM IST

बनगांव (प.बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के दौरान यहां तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बिस्वजीत दास के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया.

तृणमूल सुप्रीमो ने मटुआ बेल्ट से दावा किया कि 'I.N.D.I.A' गठबंधन 315 से ज्यादा सीटों के साथ देश की सत्ता में आ रहा है. ममता बनर्जी ने बीजेपी के 'इसबार 400 पार' नारे पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा, 'तीन चरणों में जो हुआ वह बीजेपी के लिए बुरा है. आगे-पीछे होता रहेगा. क्या आपने नहीं कहा, इसबार 400 पार? यदि आप दो सौ नहीं हासिल कर सकते तो आप 400 कैसे हासिल कर सकते हैं? इस बार I.N.D.I.A अलायंस जीतेगा. कल तक की हमारी गणना के अनुसार, वे (भाजपा) 190 से 195 के बीच अटके रहेंगे, और I.N.D.I.A अलायंस ने पहले ही 3-4 पार्टियों को छोड़कर 315 की गणना कर ली है.'

चूंकि बनगांव पश्चिम बंगाल में मतुआ बेल्ट है, इसलिए यह बताया गया कि मुख्यमंत्री नागरिकता संशोधन अधिनियम या समान नागरिक संहिता को लेकर केंद्र पर कटाक्ष करेंगी.

संभावना पर मुहर लगाते हुए तृणमूल सुप्रीमो ने कहा, 'जब आपको मतुआओं से इतना प्यार है तो आप उन्हें बिना शर्त अधिकार क्यों नहीं दे रहे? आप फॉर्म भरने और बांग्लादेश से माता-पिता का प्रमाण पत्र लाने के लिए क्यों कह रहे हैं?' नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर केंद्र पर हमला करते हुए ममता ने कहा, 'हर कोई मेरा नागरिक है. मैं अपने भाइयों और बहनों के अधिकारों को बलपूर्वक छीनने नहीं दूंगी. याद रखें, आपको छूने से पहले उन्हें मुझे छूना होगा. मोदी को मेरे शरीर के ऊपर से गुजरना होगा.'

यहां से ममता बनर्जी ने उस टिप्पणी को लेकर अपने तेवर तेज कर दिए, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो लक्ष्मी भंडार रद्द कर देगी. मुख्यमंत्री ने बीजेपी को चेतावनी दी, 'बंगाल में तृणमूल नहीं हारेगी. और जब आप लक्ष्मी भंडार रद्द करने आएं तो मुझे पता है कि क्या करना है.'

ये भी पढ़ें

ममता बनर्जी ने किया इंडिया अलायंस की जीत का दावा, बताया-बीजेपी को मिलेंगी कितनी सीट?

ABOUT THE AUTHOR

...view details