कोलकाता: 76वें गणतंत्र दिवस पर रविवार शाम को कोलकाता स्थित राजभवन में आयोजित समारोह में उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस के संगीत बैंड को राजभवन में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुति देने के लिए प्रवेश नहीं दिया गया. उनके हस्तक्षेप के बाद ही बैंड को प्रस्तुति देने की अनुमति दी गई.
सीएम ममता बनर्जी ने अपनी कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा, "हर साल कोलकाता पुलिस का बैंड इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देता है. इस साल राजभवन ने कोलकाता पुलिस के बैंड को आमंत्रित किया, लेकिन बैंड को राज्यपाल के निवास में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई."
ममता बनर्जी का एक वीडिया भी सामने आया है, जिसमें वह राजभवन में सहायक कर्मचारियों के साथ बहस करती दिख रही हैं. बाद में वह राज्यपाल सीवी आनंद बोस से बात करती हैं.
दरअसल, राजभवन पहुंचने के बाद सीएम बनर्जी को बताया गया कि बैंड गेट पर इंतजार कर रहा है और समारोह में शामिल नहीं हो सकता. इसके बाद, वह गेट पर पहुंच गईं और राजभवन के अधिकारियों से कड़ी असहमति व्यक्त की. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोलकाता पुलिस बैंड को अंदर जाने दिया जाए.