नई दिल्ली: यमुना के पानी में जहर होने संबंधी अरविंद केजरीवाल के बयान पर चुनाव आयोग ने दूसरा नोटिस भेजा है. उनसे शुक्रवार सुबह 11 बजे तक तमाम सवालों के जवाब देने को कहा है. इस नोटिस के संबंध में पूछे गए सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पोस्ट रिटायरमेंट पोस्ट चाहिए. इतिहास में कभी इलेक्शन कमिशन का कबाड़ा नहीं हुआ. मुझे पता है कि ये जेल में डाल देंगे. राजीव कुमार राजनीति कर रहे हैं. उन्हें राजनीति करनी है, तो चुनाव लड़ लें. तीन बोतल इलेक्शन कमिशन को भेज दूंगा. राजीव कुमार तीनों इलेक्शन कमिश्नर पीकर दिखा दें.
केजरीवाल ने कहा हरियाणा से दिल्ली में पीने का पानी यमुना के जरिए आता है. ये कच्चा पानी होता है. इसे ट्रीट करते हैं. पिछले कुछ दिनों से जहरीला पानी आता है. इसमें अमोनिया 7 पीपीएम तक पहुंच गया, जो सेहत के लिए खतरनाक है. ये कई ऑर्गन को डैमेज कर सकता है. इससे मौत भी हो सकती है. ये मुद्दा कुछ दिन पहले उठाया था. हम बेबस थे. पहले भी अमोनिया बढ़ने लगा. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री आतिशी ने नायब सैनी को फोन किया. उनसे अनुरोध किया कि अमोनिया का लेवल बढ़ रहा है, इसे कम करवाइए. ये जान को जोखिम पहुंचा सकता है. यदि अमोनिया लेवल 1 पीपीएम से ज्यादा हो जाए, तो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करना पड़ता है. नायब सैनी तीन बार फोन पर आए, कुछ करने को कहा. फिर आतिशी का फोन अटैंड करना बंद कर दिया.
दिल्ली में यमुना के जरिए भेजा जा रहा जहर: आप संयोजक ने कहा दिल्ली के लोगों के लिए क्या करते, यानि राजनीति चल रही थी. जब अमोनिया लेवल 7 पीपीएम तक आ गया, तब आतिशी ने इजहार किया कि दिल्ली में यमुना के जरिए जहर (हाई अमोनिया) भेजा जा रहा है. यदि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी चला गया, तो खतरनाक हो सकता है. यदि अमोनिया के पानी में क्लोरेजन हो जाए, तो इससे डेडली कुछ नहीं हो सकता. केजरीवाल बोले, "हम राजनीति नहीं करना चाहते थे. बड़े मजे की बात है कि जब से अमोनिया का विषय उठाया, तब से घट गया. अब 3 पीपीएम तक आ गया. यानी कौन कर रहा था."