उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

आगरा के किले में गूंंजी शिवाजी की शौर्यगाथा, सीएम देवेंद्र बोले- बनेगा भव्य स्मारक, ताजमहल से ज्यादा लोग इसे देखने आएंगे - CHHATRAPATI SHIVAJI MAHARAJ JAYANTI

'छावा' के एक्टर विक्की कौशल भी हुए शामिल, कार्यक्रमों के जरिए वीरता का बखान

आगरा में सीएम देवेंद्र फडणवीस और विक्की कौशल.
आगरा में सीएम देवेंद्र फडणवीस और विक्की कौशल. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 8:02 PM IST

Updated : Feb 20, 2025, 7:05 AM IST

आगरा:छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती बुधवार को आगरा किले में धूमधाम से मनाई गई. इसी किले में मुगल बादशाह औरगंजेब ने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया था. इतना ही उन्हें कैद में रखने का हुक्म दिया था.

आगरा के किले में गूंंजी शिवाजी की शौर्यगाथा (Video Credit; ETV Bharat)

छत्रति शिवाजी महाराज आगरा में मुगल बादशाह औरंगजेब की कैद में 99 दिन तक रहे थे. अपनी चतुराई से मुगलिया फौज को चकमा देकर छत्रति शिवाजी महाराज अपने बेटे शंभाजी के साथ भाग निकले थे. इसी आगरा किले में महाराष्ट्र सरकार और अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती समारोह की अनुमति दी है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस और अभिनेता विक्की कौशल आगरा पहुंचे.

आगरा किला में ढोल-नगाड़े बजाए गए. (Photo Credit; ETV Bharat)

अतिथियों का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया है. हर तरफ जय भवानी जय शिवानी के नारे गूंजे. इस बार उत्साह और जोश अलग ही नजर आया. भगवा रंग में रंगा आगरा किले में ढोल और नगाड़े पर शिव भक्त नाचते दिखे. इसके साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती समारोह में भीड़ उमड़ी. जिसमें महाराष्ट्र से आए बच्चे, युवा, महिला और पुरुष भी शामिल हैं.

आगरा के किले में गूंंजी शिवाजी की शौर्यगाथा (Photo Credit; ETV Bharat)

महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने नाट्य और राष्ट्रगीत की प्रस्तुति प्रस्तुतियां दीं. जयंती समारोह में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस, केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के साथ ही महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और विधायक मौजूद रहे. इस दौरान आगरा किला वीर शिवाजी और शंभाजी महाराज के जयकारों से गूंज उठा. अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. अपने संबोधन में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि शिवाजी महाराज और शंभाजी महाराज का यशगान किया. कहा कि आगरा में कोठी मीना बाजार पर छत्रपति शंभाजी महाराज का भव्य स्मारक बनेगा. महाराष्ट्र ही नहीं, देश भर से अधिक लोग ताजमहल से अधिक संख्या में छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक देखने आएंगे.

बता दें कि अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान और महाराष्ट्र सरकार की ओर से आगरा किले में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती समारोह लगातार तीसरी बार आयोजित किया जा रहा है. नेशनल हीरो वीर शिरोमणि शिवाजी महाराज की जयंती समारोह में लोगों में गजब उत्साह देखने को मिला. आगरा किला के आसपास वीर शिरोमणि शिवाजी के जयकारे गूंजे तो पूरा किला केसरिया रंग में रंगा नजर आया. ढोल और नगाड़ों की थाप पर लोग जमकर झूमे.

अभिनेता विक्की कौशल बोले-याद रखेंगे शिवाजी और शंभाजी महाराज का शौर्य :अभिनेता विकी कौशल ने जब माइक संभाला तो उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की जय, छत्रपति शंभाजी महाराज की जय, जय भवानी, जय शिवाजी, हर-हर महादेव का जयघोष किया. कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज एक नाम नहीं, एक विचारधारा हैं. जिसने सभी प्रेरणा लेते हैं. शिवाजी महाराज केवल एक राजा, एक योद्धा ही नहीं, एक विजनरी लीडर थे. शिवाजी महाराज एक ऐसे राजा ऐसे थे, जो सबसे आगे होते हैं. आज मैं बहुत भावुक हूं. मैं धन्य हूं. मेरे दिन की शुरुआत रायगढ़ के किले से हुई. फिर मैं आगरा आया हूं. आगरा किले में आकर मैं धन्य हो गया हूं. मुझे यहां अलग फील हो रहा है. मेरी यही आशा है कि उनकी शौर्यगाथा याद रखें. किताबों में और रचनाओं में. कलाओं में याद रखें.

विक्की कौशल की केंद्रीय मंत्री ने की तारीफ:केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने ने कहा कि विक्की कौशल ने छावा में अभिनय से रोंगटे खड़े कर दिए. छावा की कहानी हर सनातनी तक पहुंचाई है. मेरा मानना है कि लेडी लक का जोर है. जब से कैटरीना जिंदगी में आईं, तब से अच्छी फिल्में बन रही हैं. उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला. कहा कि कांग्रेस की वजह से ऐसा जयंती समारोह नहीं मनाया जाता है. आगरा को आत्मग्लानि नहीं है. हमारा पुरखा औरंगजेब नहीं है. हमारे पुरखे शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज हैं. कोठी मीना बाजार पर शिवाजी का भव्य स्मारक बनेगा. आगरा में म्यूज़ियम भी बदल दिया है. आगरा-मुम्बई हाईवे का नाम आगरा-मुम्बई शिवाजी मार्ग कराया जाए. इस बारे में महाराष्ट्र सरकार आगे आए.

महाराष्ट्र के सीएम बोले-हम बनाएंगे भव्य स्मारक :महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने शिवाजी महाराज की जय के साथ संबोधन शुरू किया. उन्होंने मंच से छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति शंभाजी महाराज की शौर्यागाथा का वर्णन किया. कहा कि औरंगजेब हमारा आदर्श नहीं है. हमने औरंगाबाद का नाम बदल कर शंभाजी महाराज नगर किया है. हमारे पुरखे और आदर्श छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति शंभाजी महाराज हैं. मैं सीएम योगी से विनती करूंगा कि कोठी मीना बाजार के पास की जमीन हमें दें. हम वहां पर छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य स्मारक बनाएंगे. आज जितने लोग ताजमहल देखने आते हैं, उससे अधिक लोग छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक देखने के लिए आएंगे. जब मोदी पीएम बने तो उन्होंने सबसे पहले रायगढ किले में जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में बैठ कर देश की तरक्की का प्रण लिया. जिसे वे कर रहे हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज के औरंगजेब की कैद से निकल कर जाने के दिन को युक्ति दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया.

इन कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति :आगरा किले में जहांगीर महल के सामने बनाए गए मंच से बुधवार शाम करीब 6 बजे स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए. इसके बाद अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनोद पाटिल ने समारोह में आए अतिथियों का स्वागत किया. जिसके बाद छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 'पालना' गीत हुआ. महाराष्ट्र सरकार का राज्य गीत 'गर्जा महाराष्ट्र माझा' का प्रस्तुति हुई. इसके साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगो का नाट्यरुपांतरण, कोल्हापुर का सब्यसाची गुरुकुल 'मर्दानी खेल' प्रस्तुत हुआ. दीपोत्सव, डिजिटल आतिशबाजी और छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारों के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. आगरा किले में आयोजित भव्य जयंती समारोह में एक करोड़ से ज्यादा शिव प्रेमी डिजिटली फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के माध्यम से जुड़े. सोशल मीडिया पर समारोह का सीधा प्रसारण किया गया. जिससे महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में बड़े LED स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का प्रसारण किया गया.


इसे भी पढें-जिस आगरा किले में हुआ था शिवाजी का अपमान, वहीं गूंजेगी शौर्यगाथा

Last Updated : Feb 20, 2025, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details