चेन्नई: तमिलनाडु में चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (CMRL) ने 2024 के लिए भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSCI) द्वारा प्रतिष्ठित 'सुरक्षा पुरस्कार' (कांस्य) जीता है. भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और श्रम मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत यह प्रतिष्ठित सम्मान चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के चरण 2 के निर्माण स्थलों पर उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदर्शन के लिए दिया गया है.
यह पुरस्कार विशेष रूप से चेन्नई लाइटहाउस मेट्रो स्टेशन से भारतीदासन रोड (अलवरपेट के पास) मेट्रो स्टेशन तक यूजी-01 सेक्शन के लिए है, जहां आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है.
निर्माण सुरक्षा के लिए मिला सम्मान
चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड दोनों को निर्माण सुरक्षा के लिए 'सुरक्षा पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है. उल्लेखनीय है कि सीएमआरएल पुरस्कार मूल्यांकन में शीर्ष 3 में शामिल है और मेट्रो रेल परियोजना कैटेगरी में यह प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त करने वाली पूरे भारत की एकमात्र कंपनी है.
सीएमआरएल ने गर्व के साथ घोषणा की कि वह यह सुनिश्चित करेगा कि चेन्नई मेट्रो रेल चरण II के निर्माण और संचालन के दौरान उच्चतम सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए, जिससे सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा का अनुभव सुनिश्चित हो सके.
वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे
चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड के संयुक्त महाप्रबंधक पी गौंडिन्य बोस ने कंपनी के प्रबंध निदेशक एम ए सिद्दीकी को पुरस्कार प्रदान किया और उन्हें बधाई दी. इस अवसर पर सीएमआरएल के परियोजना निदेशक टी अर्जुनन और आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
बता दें कि चेन्नई मेट्रो रेल चरण II का निर्माण कार्य जोरों पर है, जो कुल 118.9 किमी और 128 स्टेशनों की दूरी को कवर करता है. तीन लाइनों वाले दूसरे चरण का काम 21 नवंबर 2020 को शुरू हुआ और आज तक जारी है. फिलहाल माधवरम से सिरुसेरी (45.4 किमी) तक तीसरे मार्ग, लाइटहाउस से पूनमल्ली (26.1 किमी) तक चौथे मार्ग और माधवरम से शोलिंगनल्लूर (44.6 किमी) तक पांचवें मार्ग पर काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: 37 साल के शख्स की दिनदहाड़े हत्या, खौफ गैंग ने ली जिम्मेदारी