चंडीगढ़ :गर्मी में पानी की बढ़ती मांग को देखते हुए शहरों में अब पानी की बर्बादी पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है. देश में बेंगलुरू के बाद अब चंडीगढ़ में पानी के दुरुपयोग को लेकर चंडीगढ़ नगर निगम ने सख्ती दिखाई है.
चंडीगढ़ में पानी की बर्बादी पर सख्ती
चंडीगढ़ शहर में पिछले दिनों पानी की बढ़ती कीमतों को लेकर खूब हंगामा देखने को मिला था. इस बीच सूरज की बढ़ती तपिश के साथ चंडीगढ़ शहर में पानी की मांग में ख़ासी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. ऐसे में पानी की बढ़ती इस डिमांड को देखते हुए चंडीगढ़ नगर निगम ने शहर में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए नया फरमान सुना दिया है जिसके तहत शहर में पानी का दुरुपयोग करने वाले घरों के नल के कनेक्शन को काटने की तैयारी नगर निगम ने कर ली है. शहर में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए नगर निगम ने कई टीमें बनाई है. ये टीमें शहर के घरों पर निगाह रखेंगी और जो कोई भी पानी की बर्बादी करते मिला तो उसके खिलाफ एक्शन लेगी.
ये भी पढ़ें :भीषण गर्मी के बीच बेंगलुरु में बढ़ी केले के पत्तों की डिमांड, जानिए वजह