चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है लेकिन मेयर चुनाव के साथ ही जो विवाद शुरू हुआ है वह बढ़ता ही जा रहा है. मेयर चुनाव परिणाम के विरोध में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया. आप-कांग्रेस गठबंधन के पार्षद और कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बीजेपी के खिलाफ पाप का घड़ा प्रदर्शन किया और घड़ा फोड़ा. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के साथ गहमागहमी भी हुई.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत पर आप-कांग्रेस का प्रदर्शन:चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत के खिलाफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षद चंडीगढ़ सेक्टर- 17 थाने में एफआईआर कराने पहुंचे. इस दौरान पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस और आप के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. चंडीगढ़ पुलिस ने बैरिकेडिंग करते हुए कांग्रेस-आप पार्षदों और कार्यकर्ताओं को रोक दिया. ऐसे में आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने बैरिकेड पर चढ़कर प्रोटेस्ट किया. इसके बाद अन्य पार्षद और कार्यकर्ता भी बैरिकेडिंग के पास ही बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे. इस बीच कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई बार बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की.
बता दें कि कांग्रेस और आप पार्षदों ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर प्रीसाइडिंग ऑफिसर द्वारा की गई कार्रवाई में धांधली का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इस मांग को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षद और कार्यकर्ता चंडीगढ़ सेक्टर- 17 में पुलिस थाने के पास इकट्ठा हुए. इसके बाद कार्यकर्ता मांग पत्र लेकर सेक्टर- 17 पुलिस थाने के लिए निकले, लेकिन थाने से पहले ही उन्होंने बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
प्रीसाइडिंग ऑफिसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग: प्रदर्शन में कांग्रेस पार्षद और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने आरोप लगाया कि प्रीसाइडिंग ऑफिसर ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतते हुए एक पार्टी को फायदा पहुंचाया है. पवन बंसल ने आरोप लगाया कि प्रीसाइडिंग ऑफिसर ने अपने पद का दुरुपयोग किया है. ऐसे में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए. पवन बंसल ने कहा है कि अगर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ जाएंगे.