नई दिल्ली: केंद्र सरकार किसानों और जगजीत सिंह दल्लेवाल के इरादों के आगे झुकती नजर आ रही है. दरअसल, केंद्र के अधिकारियों ने किसान नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद केंद्र ने 14 फरवरी को भी मुलाकात करने का फैसला लिया गया है. इस बीच अब किसान नेताओं ने दल्लेवाल से अपील की है कि वह अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेडिकल सहायता लें.
केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रिय रंजन के नेतृत्व में शनिवार को केंद्र सरकार का प्रतिनिधिमंडल खनौरी बॉर्डर पहुंचा. यहां उन्होंने किसान नेता दल्लेवाल से मुलाकात की और उन्हें 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बातचीत के लिए आमंत्रित किया.
प्रतिनिधिमंडल ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी समस्याओं को लेकर चिंतित है. वे उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय अधिकारियों ने किसान नेता दल्लेवाल से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. अब चर्चा है कि वह मेडिकल सुविधा ले सकते हैं.
दल्लेवाल ने दिया बड़ा बयान
केंद्रीय अधिकारियों के साथ किसान नेताओं की बैठक के बाद जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि मेरी सहमति देने से पहले आमरण अनशन पर बैठे 121 किसानों की राय लेना जरूरी है. किसान नेताओं ने बताया कि दल्लेवाल ने कहा कि वह आमरण अनशन नहीं तोड़ेंगे, उन्हें सिर्फ मेडिकल सहायता लेनी है. दल्लेवाल ने कहा कि मैं आमरण अनशन तोड़कर देश के किसानों को पीठ नहीं दिखाऊंगा. मैं अन्न का एक भी दाना नहीं खाऊंगा, जब तक मुझे एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं मिल जाती, मैं पीछे नहीं हटूंगा.
केंद्र के साथ बैठकों का दौर
किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र ने बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है. बैठक में केंद्रीय अधिकारी शामिल हुए, करीब दो घंटे चली बैठक में केंद्र ने एमएसपी के मुद्दे पर चर्चा की. पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 54वां दिन है. दल्लेवाल को शुक्रवार रात 3-4 बार उल्टियां हुईं. पहले वे 2 लीटर तक पानी पीते थे, लेकिन अब एक लीटर से भी कम पानी पी रहे हैं.