नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने दीवाली से पहले बड़े पैमाने पर नौकरशाही में फेरबदल किया है. जानकारी के मुताबिक विभिन्न सरकारी विभागों में 29 संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की गई है. कार्मिक मंत्रालय ने आदेश भी जारी कर दिए हैं.
बता दें, जारी किए गए आदेश के मुताबिक भारतीय रक्षा लेखा सेवा (आईडीएएस), भारतीय रेलवे विद्युत इंजीनियरी सेवा (आईआरएसईई), भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा (आईएएंडएएस) और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) सहित विभिन्न केंद्रीय सेवाओं के अधिकारियों को इन प्रमुख संयुक्त सचिव (जेएस) स्तर के पदों पर नियुक्त किया गया है. शुक्रवार 25 अक्टूबर को जारी किए आदेश के अनुसार आईडीएएस अधिकारी प्रवीण कुमार राय और राकेश कुमार पांडे तथा आईआरएसईई अधिकारी राजेश गुप्ता की गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर नियुक्ति की गई है.
वहीं, 1999 बैच के आईएएंडएएस अधिकारी राज कुमार को पांच साल के कार्यकाल के लिए गृह मंत्रालय के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में निदेशक (वित्त) के पद पर भेजा गया है. कांर्मिक मंत्रालय के आदेश की मानें तो उत्तर प्रदेश कैडर के 2000 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक अग्रवाल को भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) का प्रबंध निदेशक (जेएस स्तर) नियुक्त किया गया है. आईएएस अधिकारी चौहान सरिता चंद और पी बाला किरण को क्रमशः प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.