दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBSE CTET दिसंबर रिजल्ट 2024 हुआ जारी, ऐसे चेक करें नतीजे - CTET RESULT 2024

सीबीएसई ने CTET दिसंबर एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसे आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

central board of secondary education
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2025, 3:21 PM IST

Updated : Jan 9, 2025, 3:30 PM IST

हैदराबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने उम्मीदवारों के इंतजार को समाप्त करते हुए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बारे में परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
बता दें कि कि आवेदकों को लॉग इन करने और आन्सर कुंजी की जांच के लिए आवेदन संख्या के अलावा पासवर्ड दर्ज करना जरूरी है. वहीं सीटीईटी परीक्षा उत्तीण करने वालों को पात्रता प्रमाण पत्र मिलेगा. साथ ही रिजल्ट का पुनर्मूल्यांकन या पुनः जांच नहीं होगी.

गौरतलब है कि जुलाई सत्र में, पेपर 1 और पेपर 2 में योग्य उम्मीदवारों की संख्या क्रमशः 1,27,159 और 2,39,120 है. वहीं पेपर 1 के लिए 8,30,242 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया और पेपर 2 के लिए 16,99,823 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया. हालांकि उनमें से पेपर 1 परीक्षा के लिए 6,78,707 परीक्षार्थी और पेपर 2 परीक्षा के लिए 14,07,332 परीक्षार्थी उपस्थित हुए.

कैसे डाउनलोड करें सीटीईटी दिसंबर परिणाम 2024, निम्म स्टेप अपनाएं

  • 1. सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  • 2. होम पेज पर उपलब्ध “CTET दिसंबर 2024 परिणाम” के लिंक पर क्लिक करें.
  • 3. नए पेज पर खुल ब्लैंक फील्ड में अपनी लॉगिन डिटेल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि अंकित करें और सबमिट करें.
  • 4. अब आपका CTET दिसंबर 2024 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा.
  • 5. CTET दिसंबर 2024 परिणाम की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें-UPSC मेंस 2024 का रिजल्ट जारी,कहां और कैसे करें चेक? जानें

Last Updated : Jan 9, 2025, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details