कोलकाता: पश्चिम बंगाल में संदेशखाली मामले के आरोपी शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंप दिया गया है. बता दें कि इस मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय का मानना है कि राज्य पुलिस ने इस मामले में लुकाछिपी का खेल खेला है. कोर्ट का कहना है कि आरोपी बेहद राजनीतिक प्रभावशाली व्यक्ति है. हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि बुधवार शाम करीब 4:15 बजे तक जांच सीबीआई को सौंप दी जाए और आरोपियों को सीबीआई की हिरासत में दिया जाए.
गौरतलब है कि बीती पांच फरवरी को संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशायल के अधिकारियों पर शाहजहां शेख के समर्थकों ने हमला कर दिया था और मारपीट कर उन्हें घायल किया था और उनके वाहन तोड़ दिए थे. इस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने बीते दिन ही इस हमले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंपने के आदेश दिए थे.