कोलकाता:केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 5 जनवरी को संदेशखली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर भीड़ के हमले के मामले में निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख, उनके भाई और पांच अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है. केंद्रीय एजेंसी ने सोमवार को बशीरहाट विशेष अदालत के समक्ष अपना पहला आरोप पत्र दाखिल किया.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले की जांच के दौरान जब अधिकारियों ने शाहजहां के घर पर छापा मारा था तो 1,000 लोगों की भीड़ ने ईडी टीम पर हमला कर दिया था. अधिकारी गिरफ्तार राज्य की पूर्व खाद्य मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक के साथ कथित संबंधों के लिए शेख को गिरफ्तार करने गए थे.