नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में शुक्रवार को सीबीआई ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी है. सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में बीआरएस नेता के. कविता व अन्य को आरोपी बनाया है. कविता ईडी और सीबीआई दोनों के मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं. कोर्ट मामले में 6 जुलाई को अगली सुनवाई करेगा.
इससे पहले 10 मई को ईडी ने शराब घोटाला मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में बीआरएस नेता के कविता सहित अन्य चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. ईडी ने 224 पेज की अपनी चार्जशीट के. कविता, चनप्रीत सिंह, दामोदर शर्मा, प्रिंस कुमार, अरविंद सिंह के खिलाफ दाखिल की थी.
15 मार्च को ईडी ने कविता को किया था गिरफ्तार: शराब घोटाला मामले में ईडी ने के कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. उसके बाद ईडी कविता को लेकर दिल्ली आई थी. यहां कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करने के बाद ईडी ने रिमांड पर लिया था. रिमांड पर घोटाले से संबंधित पूछताछ के बाद कोर्ट ने कविता को तिहाड़ जेल भेज दिया था. करीब तीन महीने से कविता तिहाड़ जेल में बंद हैं.