दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की कार पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचीं - CAR ACCIDENT IN BELAGAVI

कर्नाटक के बेलगावी में मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की कार एक पेड़ से टकराई गई. कुत्ते को बचाने में ये हादसा हुआ.

Car Accident Minister Laxmi Hebbalkar
कर्नाटक में मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की कार पेड़ से टकराई (ETV Bharat karnataka Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2025, 1:38 PM IST

बेलगावी: कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर और उनके भाई, एमएलसी चन्नाराज हट्टीहोली उस समय घायल हो गए जब उनकी कार बेलगावी जिले के कित्तूर के पास एक पेड़ से टकरा गई. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार मंत्री और उनके एमएलसी भाई खतरे से बाहर हैं.

उन्होंने कहा, 'उन्हें पैर में हल्का फ्रैक्चर के साथ मामूली चोटें आई हैं. उन्हें अगले दो दिनों में छुट्टी दे दी जाएगी. कार के ड्राइवर और गार्ड को भी मामूली चोटें आई और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब हेब्बालकर बेंगलुरु से लौट रही थीं.

बेलगावी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक भीमाशंकर गुलेड़ ने संवाददाताओं को बताया कि कुत्ते को कुचलने से बचाने के लिए चालक ने गाड़ी मोड़ी और इस तरह गाड़ी पर से उसने नियंत्रण खो दिया जिसके बाद गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई. दुर्घटनाग्रस्त कार एक सरकारी कार थी. इसके साथ एक एस्कॉर्ट वाहन भी था.

इलाज कर रहे डॉक्टर रवि पाटिल ने बताया, 'लक्ष्मी हेब्बलकर को सुबह 6.15 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंत्री की गर्दन, पीठ, हाथ और पैर में चोट आई है. शुरुआती इलाज के बाद एमआरआई स्कैन किया गया. चन्नाराजा हट्टीहोली के सिर में चोट आई है. बंदूकधारी और ड्राइवर को भी मामूली चोटें आई. लक्ष्मी हेब्बलकर को दो दिन में छुट्टी दे दी जाएगी. हालांकि, उन्हें एक महीने तक आराम करना होगा. इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ें-बेंगलुरु में भीषण हादसा, कार और बाइक पर पलटा कंटेनर ट्रक, 6 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details