प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा लखनऊ: बुधवार को उत्तर प्रदेश ने योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री जिले के प्रभारी अनिल राजभर ने बुधवार अफसरों के साथ मीटिंग कर विकास कार्यों की जानकारी ली और माघ मेला में गुरुवार को होने वाले स्नान पर्व की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीट जीतने का दावा किया. उन्होंने यहां विपक्षी नेताओं के बयानों को लेकर पलटवार किया. साथ ही असम में राहुल गांधी की न्याय यात्रा (Rahul Gandhi's Nyay Yatra) को लेकर भीर निशाना साधा.
बुधवार को प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Cabinet Minister Anil Rajbhar on Rahul Gandhi) ने कहा कि राहुल गांधी ने जब पहली बार भारत जोड़ो यात्रा की, तो उसके बाद हुए चुनाव के नतीजे देश के सामने हैं. अब दूसरी बार फिर से राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं. वह असम में ऐसे में क्षेत्र में जाना चाहते हैं, जहां जाना पहले से प्रतिबंधित है. ऐसा करके राहुल गांधी असम की शांति को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं. राहुल गांधी असम के प्रतिबंधित क्षेत्रों में जाकर अशांति फैलाने और माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इसीलिए राहुल गांधी की ऐसी यात्राओं का जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है.
वहीं 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के लोकार्पण और प्रतिष्ठा के बाद मथुरा और काशी को लेकर योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि यहां का भी फैसला अदालत से जल्द आएगा. ज्ञानवापी और मथुरा दोनों धार्मिक स्थलों का केस कोर्ट में चल रहा है. दोनों धार्मिक स्थलों पर जो सबूत मिले हैं, क्या उसे कोई मिटा सकता है. वो सबूत साबित कर रहे हैं कि वो स्थान सनातन धर्म को मानने वालों का है. हिंदू धर्म के लोगों का ही उस पर हक है.
साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के सुशासन का ही नतीजा है कि देश में एक अच्छा माहौल बना है. इसी बीच काशी मथुरा के मामलों की सुनवाई हो रही है और न्यायिक प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. इससे उम्मीद है कि काशी और मथुरा के फैसले के लिए भी अब लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
2024 में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा: प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री ने यह भी दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा पूरे देश मे 400 से अधिक सीटें जीतेगी. इसमें यूपी की सभी 80 सीटें शामिल रहेंगी. उन्होंने कहा है कि अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. भगवान श्री राम के आशीर्वाद से ही उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में प्रचंड बहुमत वाली भाजपा की सरकार फिर से बनने वाली है.
ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir Darshan Time: अयोध्या राम मंदिर में अब रात 11 बजे तक होंगे दर्शन, VVIP आने से 10 दिन पहले बताएं