चमोली (उत्तराखंड):चमोली में यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बसलामबगड़ नाला के बलाम ब्रिज के पास हाईवे पर पलट गई. बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में तीन यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि बस में 19 लोग सवार थे. हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए ज्योर्तिमठ अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि यात्री बदरीनाथ से लौट रहे थे, तभी उनकी बस हादसे का शिकार हो गई.
बदरीनाथ दर्शन कर लौट रहे पश्चिम बंगाल के यात्रियों की बस पलटी, तीन घायल - Bus accident in Chamoli - BUS ACCIDENT IN CHAMOLI
Chamoli Bus Accident बदरीनाथ दर्शन कर लौट रही यात्रियों की बस लामबगड़ नाला के बलाम ब्रिज के पास पलट गई. हादसे में तीन यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए ज्योर्तिमठ अस्पताल में भर्ती किया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 1, 2024, 1:21 PM IST
अनियंत्रित होकर सकड़ पर पलटी बस:गौर हो कि बीते सायं बदरीनाथ दर्शन कर पश्चिम बंगाल के यात्रियों की बस लामबगड़ नाला के बलाम ब्रिज के पास हादसे का शिकार हो गई. बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई. वहीं हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. गनीमत रही कि बस चट्टान से नीचे नहीं गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं मौजूद स्थानीय लोगों ने वाहन दुर्घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम के द्वारा घायल यात्रियों को तत्काल ज्योर्तिमठ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. वहीं वाहन में 19 लोग सवार यात्री सवार थे.
सड़क हादसे में तीन यात्रियों को आई चोटें:गौर हो कि बदरीनाथ हाईवे पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बदरीनाथ हाईवे पर खड़ी चढ़ाई और ढलान होने के चलते कई बार वाहन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो जाते हैं. हालांकि हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर पुलिस-प्रशासन के द्वारा साइन बोर्ड लगाकर गए हैं. लेकिन पर्वतीय अंचलों में लापरवाही अक्सर जान पर भारी पड़ जाती है.
पढ़ें-हल्द्वानी में सर्राफा कारोबारी को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर मौत