दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2024-26 के दौरान 9 राज्यों में चुनाव, बिहार को छोड़ सभी की उम्मीदों पर फिरा पानी - Budget For Election States

2024 से 2026 के बीच नौ राज्यों में चुनाव होने हैं. हरियाणा में इसी साल चुनाव होना है. झारखंड, दिल्ली और बिहार में 2025 में चुनाव होने हैं. असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पुदुचेरी, केरल में 2026 में चुनाव होने हैं. इन सभी राज्यों में सिर्फ बिहार को बड़ा बजट आवंटित किया गया है.

Election States
चुनावी बजट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 24, 2024, 12:33 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 12:39 PM IST

हैदराबादः पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इस बार अपने तीसरे कार्यकाल के लिए पहले बजट से बिहार और आंध्र-प्रदेश को छोड़कर ज्यादातर राज्यों को निराशा हाथ लगी है. अक्सर केंद्र की सत्ता में रहने वाली सरकार आगामी राज्य विधान सभा चुनाव वाले राज्यों के लिए बजट में दिल खोलकर धन राशि की स्वीकृति देती है. इस बार ऐसा नहीं हुआ. केंद्र सरकार ने चुनावी राज्यों के लिए विकास का पिटारा नहीं खोल पाई.

कब कहां होंगे चुनाव (ETV Bharat)

माना जा रहा है गठबंधन के सहयोगी जदयू-टीडीपी के हिस्से सारे मेगा प्रोजेक्ट्स चला गया. सबसे ज्यादा हिस्सेदारी बिहार के हिस्से 58,900 करोड़ और तेलंगाना के हिस्से आईं. इसके तहत कई नये मेगा प्रोजेक्ट्स जैसे सड़क, रेल, मेट्रो, थर्मल पावर स्टेशन, मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी के लिए बड़ी राशि की स्वीकृति दी गई. इसके अलावा पूर्व से जारी योजनाओं के लिए धन उपलब्ध कराया है.

बता दें कि 2024 में हरियाणा विधान सभा के लिए चुनाव नवंबर में होने हैं. यहां वर्तमान में भाजपा की सरकार है. आगामी चुनाव में कमबैक करने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं बजट में हरियाणा की जनता को बड़ी परियोजना की उम्मीद थी, वह पूरी नहीं हुई. वहीं 2025 में 3 राज्यों में चुनाव होने हैं. इसमें झारखंड और दिल्ली में भाजपा विपक्ष में है. सत्ता में वापसी के लिए राज्य की कई बड़ी योजनाओं को घोषणा की उम्मीद थी. वह पूरी नहीं हुई.

बिहार के लिए चुनावी बजट (ETV Bharat)

दूसरी ओर वर्तमान में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार है. केंद्र में नीतीश कुमार की जदयू प्रमुख घटक दल है. केंद्र में नीतीश का साथ और आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में राज्य में ज्यादा से ज्यादा सीटें लाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 58,900 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया है. इस राशि की मदद से कई बड़ी योजनाओं को जमीन पर उतारा जायेगा. बता दें कि लोक सभा चुनाव नीतीश कुमार ने राज्य की बड़ी योजनाओं की सूची सौंपी थी. साथ ही विशेष राज्य का दर्जा मांगा था. विशेष राज्य के दर्जे पर बात नहीं बनी. इसके एवज में बड़ी योजनाओं की स्वीकृति दी गई है.

इसके बाद 2026 असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पुडिचेरी व केरल में चुनाव होने थे. इन राज्यों की उम्मीदें भी पूरी नहीं हुई. ऐसे में गैर चुनावी राज्य की बात कौन करे.

राज्य के विधान सभा का कार्यकाल

  1. 90 सीटें हरियाणा 3 नवंबर 2024
  2. 81 सीटें झारखंड 5 जनवरी 2025
  3. 70 सीटें दिल्ली 23 फरवरी 2025
  4. 243 सीटें बिहार 22 नवंबर 2025
  5. 126 सीटें असम 20 मई 2026
  6. 234 सीटें तमिलनाडु 10 मई 2026
  7. 294 सीटें पश्चिम बंगाल 7 मई 2026
  8. 30 सीटें पुडिचेरी 15 जून 2026
  9. 140 सीटें केरल 23 मई 2026

ये भी पढ़ें

वित्त मंत्री के फैसले से एक झटके में सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानिए अपने शहर का रेट - Gold Silver Price Today

Last Updated : Jul 24, 2024, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details