हैदराबाद: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बीआरएस एमएलसी के. कविता बुधवार को दिल्ली से हैदराबाद पहुंची. बीआरएस नेताओं और समर्थकों ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कविता का गर्मजोशी से स्वागत किया. अपनी नेता का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में बीआरएस कार्तकर्ता शमशाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. पूरा एयरपोर्ट परिसर बीआरएस कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भरा हुआ था.
हैदराबाद पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए कविता ने कहा, "मैं घर आकर बहुत खुश हूं. मैं बहुत आभारी हूं और बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं."
के. कविता दोपहर में बीआरएस नेताओं और परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली से रवाना हुई थीं. उनके साथ भाई केटी रामाराव (केटीआर), पति अनिल कुमार और बेटा आदित्य भी थे. वे शाम को शमशाबाद एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका स्वागत करने के लिए पहले से ही बड़ी संख्या बीआरएस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. के कविता को जमानत मिलने के बाद बीआरएस कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिला.