दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जमानत मिलने के बाद के. कविता हैदराबाद पहुंचीं, बीआरएस समर्थकों ने किया गर्मजोशी से स्वागत - K Kavitha Warm Welcome - K KAVITHA WARM WELCOME

K Kavitha Warm Welcome in Hyderabad: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार के. कविता को जमानत दी थी. वह 164 दिन बाद तिहाड़ जेल से रिहा हुईं. इसके बाद कविता बीआरएस नेताओं और परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली से हैदराबाद पहुंचीं.

K Kavitha Warm Welcome in Hyderabad
के. कविता का हैदराबाद में गर्मजोशी से स्वागत (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2024, 7:46 PM IST

हैदराबाद: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बीआरएस एमएलसी के. कविता बुधवार को दिल्ली से हैदराबाद पहुंची. बीआरएस नेताओं और समर्थकों ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कविता का गर्मजोशी से स्वागत किया. अपनी नेता का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में बीआरएस कार्तकर्ता शमशाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. पूरा एयरपोर्ट परिसर बीआरएस कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भरा हुआ था.

हैदराबाद पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए कविता ने कहा, "मैं घर आकर बहुत खुश हूं. मैं बहुत आभारी हूं और बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं."

के. कविता दोपहर में बीआरएस नेताओं और परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली से रवाना हुई थीं. उनके साथ भाई केटी रामाराव (केटीआर), पति अनिल कुमार और बेटा आदित्य भी थे. वे शाम को शमशाबाद एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका स्वागत करने के लिए पहले से ही बड़ी संख्या बीआरएस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. के कविता को जमानत मिलने के बाद बीआरएस कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिला.

कविता एयरपोर्ट से बंजारा हिल्स स्थित अपने आवास पर गईं. मां शोभा और परिवार के अन्य सदस्य उन्हें देखने उनके आवास पर पहुंचे. कविता गुरुवार दोपहर एर्रावल्ली (Erravalli) जाएंगी. अपने पिता और बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) से मिलेंगी. तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर एर्रावल्ली में एक फार्म हाउस में रहते हैं.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार के. कविता को मंगलवार को जमानत दी थी. वह 164 दिन बाद मंगलवार रात तिहाड़ जेल से रिहा हुई थीं. सुप्रीम कोर्ट ने ईडी और सीबीआई के मामलों में कविता को जमानत दी थी.

यह भी पढ़ें-आबकारी घोटाला : तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को मिली जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details