दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के 8 शॉपिंग मॉल्स और AIIMS समेत कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, पढ़िए- मेल में क्या लिखा है ? - BOMB THREATS IN DELHI - BOMB THREATS IN DELHI

Bomb Threats To Shoping Malls: दिल्ली पुलिस के मुताबिक करीब 8 मॉल्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इतना ही नहीं, एम्स समेत कई अस्पतालों के लिए भी धमकी मिली है. मौके पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं. अभी तक कोई बम नहीं मिला है.

शॉपिंग मॉल्स, अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली
शॉपिंग मॉल्स, अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली (SOURCE: FILE PHOTO, ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 20, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 3:05 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शॉपिंग मॉल्स और अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अस्पतालों में एम्स, सफदरजंग जैसे बड़े अस्पताल शामिल हैं. इस धमकी के बाद से पूरा पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग शॉपिंग मॉल्स को बम की धमकी वाला मेल मिला है. धमकी भरे मेल के संबंध में जब एम्स मीडिया सेल से जानकारी मांगी गई तो अभी तक एम्स मीडिया सेल की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

दिल्ली के कई अस्पतालों को मंगलवार को बम की धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके बाद अधिकारियों ने उनके परिसरों की तलाशी शुरू की. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर 1.04 बजे नांगलोई के एक अस्पताल से और दोपहर 1.07 बजे मध्य दिल्ली के चाणक्य पुरी के प्राइमस अस्पताल से एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि उन्हें बम की धमकी मिली है. दमकल की गाड़ियां, बॉम्ब डिटेक्टर लगाने वाली टीमें और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, अधिकारियों के मुताबिक मामले की गहन जांच की जा रही है.

शॉपिंग मॉल्स में भी विस्फोट की धमकी:दिल्ली पुलिस के मुताबिक, चाणक्य मॉल, सेलेक्ट सिटीवॉक, एंबिएंस मॉल, डीएलएफ, सिने पोलिस, पैसिफिक मॉल, प्राइमस हॉस्पिटल और यूनिटी ग्रुप को धमकी भरा मेल मिला. मेल में लिखा गया है कि हमने आपकी इमारत के अंदर कई विस्फोटक रखे हैं. उन्हें काले बैकपैक में रखा गया है. बम कुछ ही घंटे में फटने वाला है. तुम सब खून से लथपथ हो जाओगे. तुम में से कोई भी जीवित नहीं रहेगा. इमारत के अंदर मौजूद सभी लोग अपनी जान गवा देंगे. बम कुछ ही घंटे में फटने वाला है.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि मेल आने के बारे में पता लगते ही मॉल अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की. मौके पर बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं. अभी तक कोई बम नहीं मिला है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि धमकी भरे ईमेल भेजने के लिए भी यही पैटर्न अपनाया गया है, जिसमें डेटलाइन का जिक्र नहीं किया गया है. यह मेल कई मॉल और अन्य जगहों पर भेजा गया है. फिलहाल जांच चल रही है. मामले में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.

इससे पहले 17 अगस्त को गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल में बम होने की धमकी मिली थी, लेकिन तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली. एसीपी विकास कौशिक ने बताया कि एम्बिएंस मॉल के प्रशासन को एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया था कि मॉल में एक बम रखा गया है. जब हमें सूचना मिली, तो बम का पता लगाने और बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और स्वाट टीम सहित सभी टीमें मौके पर आईं."

उन्होंने कहा, "हमने मॉल को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है. अब तक हमें मॉल में कुछ भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है. हमारी साइबर टीमें ईमेल भेजने वाले का पता लगा रही हैं. हमें सुबह 10 बजे इसकी जानकारी मिली''.

गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि अगर कोई सोशल मीडिया पर किसी पोस्ट या ईमेल के जरिए बम की धमकी की भ्रामक या गलत जानकारी देता हुआ पाया गया, जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि 2 अगस्त को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके के एक स्कूल को एक ईमेल मिला था, जिसमें उसे बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ईमेल में कहा गया था कि स्कूल में बम रखा गया है, हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला. मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की गयी.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम DLF मॉल में बम होने का मिला मेल, नोएडा पुलिस ने सेक्टर-18 DLF मॉल को एहतियातन कराया खाली

ये भी पढ़ें-एयर इंडिया यात्री ने अधिकारी से पूछा, 'क्या मेरे बैग में...?' पुलिस ने किया गिरफ्तार, एयरपोर्ट पर नहीं करना चाहिए इस शब्द का इस्तेमाल

Last Updated : Aug 20, 2024, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details