दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DELHI: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में फिर धमाका, मामले की जांच शुरू

-दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में एक बार फिर हुआ धमाका. -एनसजी व अन्य टीमों ने जुटाए साक्ष्य.

प्रशांत विहार इलाके में फिर धमाका
प्रशांत विहार इलाके में फिर धमाका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2024, 1:23 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 3:45 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में गुरुवार को एक धमाका हो गया. प्रशांत विहार इलाके में पीवीआर सिनेमा हॉल के पास आज सुबह धमाका हुआ. बताया जा रहा है कि पीवीआर के पास बंसी स्वीट्स के सामने यह धमाका हुआ. इसकी जानकारी पीसीआर कॉल को 11 बजकर 48 मिनट पर मिली. लोगों को यहां पर धुएं का गुबार देखने को मिला था. सूचना पर अग्निशमन विभाग, पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. मौके से फारेंसिक टीम को सफेद पाउडर सा दिखने वाला पदार्थ भी मिला है. फारेंसिक टीम उसकी जांच कर रही है. यह धमाका क्यों और कैसे हुआ. इसके पीछे कौन लोग हैं समेत अन्य बिंदुओं पर पुलिस जांच करने में जुटी हुई है.

बताया जा रहा है कि धमाका काफी तेज था. हालांकि इससे किसी के नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं है. सूचना मिलते ही मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम पहुंची. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा कि आज सुबह 11.48 बजे प्रशांत विहार इलाके से विस्फोट की सूचना मिली है. दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके के एक महीने बाद यह दूसरी घटना हुई है. फिलहाल दिल्ली के प्रशांत विहार में हुए विस्फोट की जगह पर जांच जारी है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं.

प्रशांत विहार इलाके में फिर धमाका (delhi news)

20 अक्टूबर को भी यहां पर हुआ था धमाका:बता दें कि बीते महीने सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके में स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी. साथ ही आस-पास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा था. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया था कि धमाके की आवाज सुनकर उन्होंने तुरंत अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर देखा. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था. प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी.

विस्फोट के बाद करीब पांच घंटे तक केंद्रीय जांच एजेंसियों ने वहां से सबूत इकठ्ठे किए. घटना के बाद गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगने पर उन्हें प्रारंभिक रिपोर्ट भी भेजी गई. सभी एजेंसियों के एक्सपर्ट्स ने अपने-अपने स्तर पर प्रथम दृष्टया मौके से उठाए गए केमिकल व अन्य नमूने को पास स्थित खाली जगह पर ले जाकर जांच की. ब्लास्ट में नाइट्रेट व क्लोराइड का इस्तेमाल किए जाने का पता चला है, जिसे उच्च श्रेणी विस्फोटक में नहीं माना गया. एजेंसियों को यह पता लगाना मुश्किल हो गया था कि धमाका कैसे कराया गया. क्योंकि मौके से टाइमर, डेटोनेटर, तार, बैट्री, घड़ी आदि नहीं मिले. जिससे यह माना जाए कि धमाके के लिए रिमोट का इस्तेमाल किया गया हो.

गृह मंत्री ने दिल्ली की सुरक्षा पर की थी बैठक:दिल्ली में बढ़ते अपराध को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गृह मंत्रालय में बैठक की थी. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के आदेश दिए थे, जिससे की दिल्ली के लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें, लेकिन प्रशांत विहार में 38 दिन में दूसरी घटना ने लोगों को दहला दिया है.

अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री पर साधा निशाना:आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निशाना साधा. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के आवास से कितनी दूरी पर कौन-कौन सी प्रमुख अपराध की घटनाएं हुई उसका एक पोस्टर भी जारी किया. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी अपराध को मुद्दा बना रही है.

ये भी पढ़ें:Delhi: प्रशांत विहार में हुए धमाके के बाद सोमवार को सामान्य दिखा माहौल, बच्चे पहुंचे स्कूल

ये भी पढ़ें:दिल्ली बम ब्लास्ट: पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज किया केस, स्पेशल सेल या एनआइए को किया जा सकता है ट्रांसफर

ये भी पढ़ें:दिल्ली बम ब्लास्ट: पास के मकान की दीवारों पर दिखीं दरारें, बाथरूम के शीशे टूटे

Last Updated : Nov 28, 2024, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details