आदिलाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना चुनाव प्रचार किया. उन्होंने आदिलाबाद के कागजनगर में आयोजित भाजपा जनसभा में बीआरएस और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
आरक्षण को लेकर फर्जी वीडियो मामले में भी शाह ने निशाना साधा. शाह ने कहा कि 'तेलंगाना वालों मैं आज मोदी गारंटी देकर जाता हूं. जब तक देश की संसद में एक भी भाजपा का सांसद है, आदिवासी, दलित और ओबीसी का आरक्षण समाप्त नहीं होने देंगे.'
शाह ने कहा कि 'जो मुस्लिम आरक्षण कांग्रेस पार्टी ने किया है, वह संवैधानिक नहीं है. मैं आज यहां से घोषणा करके जाता हूं कि तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी आते ही हम मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर आदिवासी और दलितों का आरक्षण बढ़ाएंगे.' शाह ने कहा कि 'कांग्रेस वालों ने एस,एसटी और ओबीसी का हक काटकर मुस्लिमों को दिया है.'
शाह ने विश्वास जताया कि भाजपा तेलंगाना में कुल 17 में से दस से अधिक सीटें जीतेगी. वरिष्ठ भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी अपने वोट-बैंक के डर से आमंत्रित किए जाने के बावजूद राम मंदिर अभिषेक में शामिल नहीं हुए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी का वोट बैंक एक ही है.