नई दिल्ली: 5 हजार करोड़ रुपए के इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि ड्रग सिंडिकेट का मुख्य आरोपी कांग्रेस आरटीआई सेल का प्रमुख है.
इस संबंध में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "कल दिल्ली में 5600 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई. यह मात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यूपीए सरकार (2006-2013) के दौरान पूरे भारत में केवल 768 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई थी." उन्होंने बताया कि 2014-2022 तक भाजपा सरकार ने 22,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है.
तुषार गोयल भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई सेल का प्रमुख
बीजेपी नेता ने दावा किया कि ड्रग सिंडिकेट का मुख्य आरोपी और सरगना तुषार गोयल भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई सेल का प्रमुख है. उन्होंने पूछा कि कांग्रेस पार्टी का उससे (तुषार गोयल) क्या संबंध है?... क्या यह पैसा कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावों में इस्तेमाल किया जा रहा था?... क्या कांग्रेस के कुछ नेताओं का ड्रग तस्करों से कोई संबंध है?"