दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव के लिए BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट को दिया टिकट - DELHI BJP 3RD LIST RELEASED

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी सूची जारी की है, जिसमें एक उम्मीदवार का नाम है.

दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा ने तीसरी सूची जारी की
दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा ने तीसरी सूची जारी की (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2025, 10:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट को प्रत्याशी बनाया है. अपने प्रत्याशियों की पहली और दूसरी लिस्ट में भाजपा ने 29-29 उम्मीदवारों को टिकट दिया. भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक 70 विधानसभा सीटों में से 59 सीटों पर प्रत्याशी के नाम की घाषणा की है. शुक्रवार को ही उम्मीदवार की लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे थे.

बगावत के बाद मोहन सिंह कोमुस्तफाबाद से टिकट: दरअसल,भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी लिस्ट में करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट की जगह कपिल मिश्रा को टिकट दिया है. जिसकी वजह से मोहन सिंह बिष्ट काफी नाराज फिर चल रहे हैं. रविवार दोपहर ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा; ''भाजपा सोचती है कि वे किसी को भी मैदान में उतारेंगे और वह जीत जाएगा, यह एक बड़ी गलती है. बुराड़ी, करावल नगर, घोंडा, सीलमपुर, गोकलपुरी और नंद नगरी सीटों पर क्या होगा यह तो समय ही बताएगा. मैं किसी और सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैं 17 जनवरी से पहले करावल नगर सीट से अपना नामांकन दाखिल करूंगा." हालांकि, बीजेपी ने मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट को प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

5 फरवरी को एक ही चरण में मतदानः बता दें कि, दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट 4 जनवरी को जारी की गई थी, जिसमें चार सीटिंग विधायकों को टिकट दिया गया है. वहीं, पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने दो महिलाओं को भी टिकट दिया था.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी है. 2015 में 70 में से 67 सीटें जीतने के बाद, 2020 के विधानसभा चुनावों में आप ने फिर से 62 सीटें जीतीं. भाजपा ने अपनी सीटों की संख्या तीन से बढ़ाकर आठ कर ली, जबकि कांग्रेस लगातार दूसरी बार अपना खाता खोलने में विफल रही.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details