नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट को प्रत्याशी बनाया है. अपने प्रत्याशियों की पहली और दूसरी लिस्ट में भाजपा ने 29-29 उम्मीदवारों को टिकट दिया. भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक 70 विधानसभा सीटों में से 59 सीटों पर प्रत्याशी के नाम की घाषणा की है. शुक्रवार को ही उम्मीदवार की लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे थे.
बगावत के बाद मोहन सिंह कोमुस्तफाबाद से टिकट: दरअसल,भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी लिस्ट में करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट की जगह कपिल मिश्रा को टिकट दिया है. जिसकी वजह से मोहन सिंह बिष्ट काफी नाराज फिर चल रहे हैं. रविवार दोपहर ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा; ''भाजपा सोचती है कि वे किसी को भी मैदान में उतारेंगे और वह जीत जाएगा, यह एक बड़ी गलती है. बुराड़ी, करावल नगर, घोंडा, सीलमपुर, गोकलपुरी और नंद नगरी सीटों पर क्या होगा यह तो समय ही बताएगा. मैं किसी और सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैं 17 जनवरी से पहले करावल नगर सीट से अपना नामांकन दाखिल करूंगा." हालांकि, बीजेपी ने मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट को प्रत्याशी घोषित कर दिया है.