दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2019 का प्रदर्शन दोहरा नहीं पाएगी भाजपा, बिहार में इस बार आधी सीटें भी नहीं मिलेंगी, ममता का दावा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Mamata Banerjee on BJP: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि भाजपा इस बार 2019 का प्रदर्शन दोहरा नहीं पाएगी. टीएमसी प्रमुख ममता का कहना है कि उत्तर प्रदेश, बिहार समेत अन्य राज्यों में भाजपा को पहले से कम सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा, बिहार में भाजपा को तो इस बार आधी सीटें भी नहीं मिलेंगी. पढ़ें रिपोर्ट.

Mamata Banerjee on BJP
ममता बनर्जी भाजपा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 8:49 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 10:26 AM IST

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को पूर्व बर्धमान जिले के औसग्राम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि भाजपा को इस बार बहुत कम सीटें मिलेंगी और 2019 का आंकड़ा दोहरा नहीं पाएगी.

औसग्राम विधानसभा क्षेत्र बोलपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने यह भी बताया कि वह भाजपा को कम सीटें मिलने का दावा क्यों कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार बीजेपी को कुल 543 में से 303 सीटें मिली थीं. लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में भाजपा को उतनी सीटें नहीं मिलेंगी. ममता ने कहा कि अखिलेश यादव अच्छा लड़ रहे हैं. इसी वजह से हम सब उत्तर प्रदेश में अखिलेश की समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहा है. बिहार में भी भाजपा को 2019 में जिनती सीटें मिली थीं, इस बार उसकी आधी सीटें भी नहीं मिलेंगी.

चुनावी रैली में ममता ने मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों का जिक्र किया और दावा किया कि पिछली बार बीजेपी को भले ही अच्छे नतीजे मिले थे, लेकिन इस बार वह उस नतीजे को बरकरार नहीं रख पाएगी. ममता ने यह भी दावा किया कि भाजपा दक्षिण भारत के राज्यों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. 2014 में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने 80 में से 71 सीटें जीती थीं. लेकिन 2019 में भाजपा और एनडीए को 64 सीटें मिली थीं. ममता बनर्जी का दावा है कि भाजपा इस बार उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी.

तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल के अलावा यूपी और असम में भी चुनाव लड़ रही है. हालांकि, ममता ने बंगाल में बीजेपी के प्रदर्शन के बारे में कुछ नहीं कहा. लेकिन उन्होंने पूरे देश के लोगों से बीजेपी के खिलाफ वोट करने की अपील की.

भीषण गर्मी में लंबी चुनाव अवधि पर उठाए सवाल
टीएमसी प्रमुख ममता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर चल रहा है. लंबी चुनाव अवधि का उद्देश्य भाजपा को फायदा पहुंचाना है. नहीं तो मतदान प्रक्रिया मई की शुरुआत में पूरी हो जाती. ममता ने बताया कि इस गर्मी में हेलीकॉप्टर से यात्रा करना कितना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी, ओम बिरला समेत कई दिग्गज मैदान में, जानें दूसरे चरण की प्रमुख सीटों का समीकरण

Last Updated : Apr 25, 2024, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details