कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को पूर्व बर्धमान जिले के औसग्राम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि भाजपा को इस बार बहुत कम सीटें मिलेंगी और 2019 का आंकड़ा दोहरा नहीं पाएगी.
औसग्राम विधानसभा क्षेत्र बोलपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने यह भी बताया कि वह भाजपा को कम सीटें मिलने का दावा क्यों कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार बीजेपी को कुल 543 में से 303 सीटें मिली थीं. लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में भाजपा को उतनी सीटें नहीं मिलेंगी. ममता ने कहा कि अखिलेश यादव अच्छा लड़ रहे हैं. इसी वजह से हम सब उत्तर प्रदेश में अखिलेश की समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहा है. बिहार में भी भाजपा को 2019 में जिनती सीटें मिली थीं, इस बार उसकी आधी सीटें भी नहीं मिलेंगी.
चुनावी रैली में ममता ने मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों का जिक्र किया और दावा किया कि पिछली बार बीजेपी को भले ही अच्छे नतीजे मिले थे, लेकिन इस बार वह उस नतीजे को बरकरार नहीं रख पाएगी. ममता ने यह भी दावा किया कि भाजपा दक्षिण भारत के राज्यों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी.