दुष्यंत गौतम से खास बातचीत नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो गई है. हालांकि, कुछ छोटी-मोटी घटनाओं के अलावा कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा. 102 सीटों के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोट डाले गए. अगर देखा जाए तो पहले चरण के मतदान में राजनीतिक पार्टियों को जितनी उम्मीद थी, उसके मुताबिक वोट नहीं पड़े. केंद्र की सत्ताधारी पार्टी पर बीजेपी के वोट पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा? बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम का दावा है कि, जितने भी वोट पड़े हैं उनमें उनके समर्थक ज्यादा हैं.
बीजेपी 400 पार, बोले दुष्यंत गौतम
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा की चुनाव आयोग ने काफी मेहनत की है. आज की वोटिंग पिछली बार के मतदान से कुछ ज्यादा ही हुए हैं. उन्होंने कहा कि आगे के चरण में भी अच्छे मतदान होंगे ऐसी उम्मीद है.कई जगह नई नई चीजें भी देखने को मिल रही है. उन्होंने आगे कहा कि, जनता ने मोदी के पक्ष में मन बना कर रखा है और हमारी सीटें 400 के पार जाएंगी.
मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा
मतदान के दौरान मणिपुर समेत कुछ राज्यों में छिटपुट हिंसा की खबरें भी प्राप्त हुई. इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, बंगाल और त्रिपुरा में मोदी सरकार ने काफी काम किया है. बात हिंसा की रही तो चुनाव के वक्त इस तरह की छोटी मोटी घटनाएं होती हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने सुरक्षा के व्यापक इतंजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
क्या बोले दुष्यंत गौतम
क्या पहला चरण आगे के लिए ट्रेंड तय करता है.. इससे आगे वोटिंग पर प्रभाव पड़ेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने आगे कहा कि, ऐसा कुछ नहीं होगा. प्रत्येक चरण के अपने मायने होते हैं. हर चरण अपने आप में महत्वपूर्ण होते हैं. जनता आगे भी बढ़ चढ़कर वोट करेगी. अंडमान निकोबार के सुदूर क्षेत्रों में विशेष प्रजाति के लोगों को पहली बार मिले वोटिंग के अधिकार पर बीजेपी नेता ने इसके लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि, चुनाव लोकतंत्र की खूबसूरती है और वोटिंग का अधिकार इतने सालों के बाद इन्हें मिलना एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा की न सिर्फ वोटिंग का अधिकार बल्कि मोदी सरकार ने सुदूर क्षेत्रों में जल,नल,बिजली और अन्न सारी सुविधाएं दी है. जिसके कारण लोग नरेंद्र मोदी को पसंद करते हैं. इस सवाल पर की क्या जनता मोदी के नाम पर या फिर पार्टी के नाम पर वोट कर रही है, उन्होंने कहा, 'मोदी पार्टी के हैं और पार्टी मोदी की है. एक दूसरे का पर्यायवाची हैं.उन्होंने कहा कि, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी के सपने को पूरा करने के लिए जान लगाई है.'
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव: पहले चरण में 60% से अधिक मतदान, जानें किस राज्य में कितने प्रतिशत वोट पड़े