नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में हुई इस बैठक में महाराष्ट्र चुनाव को लेकर मंथन किया गया. इस बैठक में तय किया गया है कि 16 अक्टूबर को बीजेपी चुनाव समिति कीहोने वाली बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल निर्णय हो सकता है और इसके बाद सीईसी की बैठक के बाद भाजपा पहली लिस्ट जारी करेगी.
सीट शेयरिंग के मामले में बीजेपी सभी सहयोगी पार्टियों को संतुष्ट करके यानी कि, उनके हिस्से की सीटों पर सहमति बनाकर चलेगी. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आंकड़ों में न पड़कर जिस सीट से जो जीत सकता है चाहे वह बीजेपी हो चाहे अजीत पवार या फिर एकनाथ शिंदे के उम्मीदवार, जो जहां से जीत सकते हैं वह वहां से लड़ेंगे.
आज की बैठक में महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने बैठक में भाग लिया. बीजेपी अगले महीने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने अभियान की रणनीति बना रही है. सूत्रों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन का मुकाबला करने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के साथ-साथ विभिन्न अन्य समुदायों को एकजुट करने की कोशिश कर रही है.