बेंगलुरु:कर्नाटक में एक महिला (बहू) के डॉक्टर को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर सास को मारने का आइडिया मांगने की घटना में नया मोड़ आया है. डॉक्टर की शिकायत के आधार पर मामले की जांच करने वाली पुलिस ने असली कहानी का पर्दाफाश किया है.
संजयनगर पुलिस स्टेशन के भद्रप्पा लेआउट निवासी डॉक्टर सुनील हेब्बी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की है. पुलिस ने कहा कि, महिला ने स्वीकार किया है कि उसने अपनी सास के लिए नहीं, बल्कि खुद सुसाइड करने के लिए गोलियां मांगी थी. शहर के मकाली में रहने वाली महिला की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी और उसका एक बच्चा भी है और उसका पति कैब ड्राइवर है.
पुलिस से मिली जानकारी से पता चला है कि मेंटल डिप्रेशन की वजह से महिला ने पहले भी दो बार सुसाइड करने का प्रयास किया था. साथ ही, पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि वह एक बार घर से बाहर भी गई थी. गूगल के जरिए डॉ. सुनील का नंबर हासिल करने वाली महिला ने पिछले सोमवार को डॉक्टर को मैसेज कर बताया था कि उसकी सास उसे प्रताड़ित कर रही है और उसे जान से मारने के लिए दो गोलियां चाहिए. डॉक्टर सुनील महिला की बात मानने से इनकार कर दिया और साथ ही पुलिस से इसकी शिकायत की थी.