दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल सरकार ने 21 लाख मनरेगा श्रमिकों के खातों में धन अंतरण शुरू किया : ममता बनर्जी - MNREGA workers in West Bengal

ममता बनर्जी ने हाल में राज्य का बकाया जारी करने की मांग को लेकर शहर में 48 घंटे का धरना दिया था. उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार 21 फरवरी तक राज्य के 21 लाख मनरेगा श्रमिकों के बैंक खातों में धनराशि अंतरित कर देगी.

MNREGA workers in West Bengal
ममता बनर्जी

By PTI

Published : Feb 7, 2024, 9:49 PM IST

हावड़ा: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने उन 21 लाख मनरेगा श्रमिकों के बैंक खातों में धन अंतरण शुरू कर दिया है जिन्होंने 100 दिनों की योजना के तहत काम किया था लेकिन उन्हें केंद्र सरकार से भुगतान नहीं मिला. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यहां एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारा (पश्चिम बंगाल का) करीब 1.16 लाख करोड़ रुपये बकाया है. जिन लोगों ने 100 दिनों की योजना के तहत काम किया है, उन्हें पिछले तीन वर्ष से उनका मेहनताना नहीं मिला है. 21 लाख जॉब कार्ड धारक हैं जिन्हें पैसा नहीं मिला है. केंद्र सरकार ने धनराशि जारी नहीं की. हमने उनके संबंधित खातों में धन अंतरण शुरू कर दिया है.'

ममता बनर्जी ने हाल में राज्य का बकाया जारी करने की मांग को लेकर शहर में 48 घंटे का धरना दिया था. उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार 21 फरवरी तक राज्य के 21 लाख मनरेगा श्रमिकों के बैंक खातों में धनराशि अंतरित कर देगी.

तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में अपनी पार्टी के विरोध-प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा, 'कार्यकर्ता, सांसद, विधायक और ब्लॉक अध्यक्ष सभी लोग ट्रेन रद्द होने के बावजूद (दिसंबर में) नयी दिल्ली गए. वे अभिषेक के नेतृत्व में बस से वहां गए. मैंने पहले 48 घंटे तक धरना दिया था और इसके (धनराशि) लिए प्रधानमंत्री से एक से अधिक बार मुलाकात की थी.' बनर्जी ने आवास योजना के लिए धनराशि के संबंध में एक और घोषणा करने की योजना का भी उल्लेख किया.

पढ़ें:धरने पर बैठीं ममता, केंद्र से की पश्चिम बंगाल के 'बकाया' भुगतान की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details