दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेलारूस के विदेश मंत्री ने भारत के साथ व्यापार, अर्थव्यवस्था, एससीओ में सहयोग पर की चर्चा - Belarusian FM Sergei Aleinik

Belarusian Foreign Minister Sergei Aleinik : बेलारूस के विदेश मंत्री सर्गेई एलेनिक ने भारत यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत के साथ व्यापार, अर्थव्यवस्था, एससीओ में सहयोग पर विचार-विमर्श किया.

Foreign Minister of Belarus meets Foreign Minister
बेलारूस के विदेश मंत्री ने विदेश मंत्री की मुलाकात

By IANS

Published : Mar 14, 2024, 7:56 PM IST

नई दिल्ली : बेलारूस के विदेश मंत्री सर्गेई एलेनिक ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए यहां शीर्ष मंत्रियों से मुलाकात की और आपसी हित, आर्थिक साझेदारी तथा वैश्विक बहुपक्षीय समूहों में सहयोग पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा, एलेनिक ने 12-13 मार्च तक भारत की यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ उपयोगी बैठकें कीं.

एस. जयशंकर के साथ 12 मार्च को हुई बैठक में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और व्यापार, अर्थव्यवस्था, बीमा, रक्षा, शिक्षा, आईटी और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में विकास साझेदारी तथा द्विपक्षीय सहयोग में सुधार के तरीकों के बारे में बात की. संयुक्त राष्ट्र, शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) और अन्य बहुपक्षीय समूहों में आपसी हित और सहयोग के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर भी उन्होंने चर्चा की. भारत ने एससीओ में पूर्ण सदस्यता के लिए यूरोपीय राष्ट्र के आवेदन का समर्थन किया है. देश को अगले शिखर सम्मेलन से पहले समूह में शामिल करने के लिए सभी प्रासंगिक प्रक्रियाओं के जल्द पूरा होने की उम्मीद है.

पीयूष गोयल के साथ बैठक के दौरान द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. इनमें इलेक्ट्रिक वाहनों, कृषि मशीनरी और कटाई उपकरणों के निर्माण में सहयोग के माध्यम से द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के तरीके शामिल थे. विज्ञप्ति में कहा गया है, 'दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों के व्यापारिक समुदायों के बीच उपलब्ध व्यापार अवसरों के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर बल दिया.' मनसुख मंडाविया ने सर्गेई एलेनिक से भी मुलाकात की और दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य, फार्मास्यूटिकल्स और उर्वरक क्षेत्र में सहयोग विकसित करने तथा मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.

इसके अलावा, बेलारूस के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं से भी मुलाकात की. विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक संबंधों का आनंद लेते हुए, दोनों देशों ने विदेश कार्यालय परामर्श, एक अंतर सरकारी आयोग (आईजीसी) और संयुक्त कार्य समूहों के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए तंत्र स्थापित किए हैं. बेलारूस के विदेश मंत्री स्वर्गीय व्लादिमीर मेकी की भारत की आखिरी यात्रा व्यापार, अर्थव्यवस्था, उद्योग, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और संस्कृति पर भारत-बेलारूस संयुक्त आयोग के 11वें सत्र के लिए नवंबर 2022 में हुई थी.

ये भी पढ़ें - पिछले चार साल के तनाव से ना भारत को कुछ हासिल हुआ, न ही चीन को : जयशंकर

ABOUT THE AUTHOR

...view details