दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के आरोपी ने किया सरेंडर, सीएम ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया - BEED SARPANCH MURDER

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

beed sarpanch murder case valmik karad surrender in Pune CID Office maharashtra cm
संतोष देशमुख और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (ETV Bharat / ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2024, 7:54 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 8:15 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में संदिग्ध आरोपी वाल्मीक कराड ने मंगलवार को सीआईडी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. बताया गया है कि जबरन वसूली के लिए देशमुख की हत्या की गई. वहीं, मुंबई में विधायक सुरेश धास और संदीप क्षीरसागर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

वहीं, सरेंडर करने से पहले वाल्मीक कराड ने एक वीडियो में कहा, "मैं सीआईडी कार्यालय में सरेंडर कर रहा हूं. पुलिस जांच में अगर दोषी पाया गया तो सजा भुगतने के लिए तैयार हूं." उन्होंने कहा कि संतोष देशमुख के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

वसूली मामले में आरोपी वाल्मीक कराड की गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष ने फडणवीस सरकार पर निशाना साधा है. बीड जिले में संतोष देशमुख की हत्या और उसी तालुका में जबरन वसूली मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है.

आरोपी वाल्मीक कराड ने किया सरेंडर (ETV Bharat)

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम फडणवीस ने स्पष्ट किया, "इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी के साथ इस तरह की हिंसा नहीं की जा सकती."

सीएम फडणवीस ने मंगलवार को मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा, "आरोपियों को ढूंढ़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस तब तक कार्रवाई करेगी, जब तक आरोपियों को फांसी नहीं हो जाती. मैंने पुलिस को ऐसा निर्देश दिया है."

क्या 302 का मामला दर्ज किया जाएगा?
जब मुख्यमंत्री फडणवीस से पूछा गया कि किस धारा के तहत मामला दर्ज किया जाए? आरोपियों पर कौन सी धारा लगाई जाएगी? उन्होंने कहा कि इस पर पुलिस फैसला करेगी. पुलिस ब्रीफिंग करेगी. यह मामला जानबूझकर सीआईडी को दिया गया है. सीआईडी को पूरी स्वतंत्रता दी गई है. उसे पूरी शक्तियां दी गई हैं. सीआईडी पर किसी का कोई दबाव नहीं होगा या सीआईडी पर किसी का दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सबूत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी
वाल्मीक कराड ने कहा कि हमारे खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में सीएम फडणवीस ने कहा, "पुलिस के पास जो सबूत हैं, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. हमारा काम संतोष देशमुख के परिवार को न्याय दिलाना है. हम न्याय दिलाएंगे. अब, जो भी इसमें राजनीति ला रहा है, उसे अपनी राजनीति से लाभ उठाने दें. लेकिन मैं इसमें किसी भी राजनीतिक मकसद का समर्थन या विरोध नहीं करूंगा. लेकिन अगर कोई इसमें राजनीति ला रहा है, तो इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा. अगर किसी के पास कोई सबूत है, तो उन्हें वह सबूत पुलिस को सौंपना चाहिए. सबूतों के आधार पर जांच की जाएगी. कार्रवाई की जाएगी. लेकिन मैं दिवंगत संतोष देशमुख के परिवार को न्याय दिलाऊंगा."

सीआईडी के पुलिस उप महानिरीक्षक सारंग आव्हाड ने बताया कि जबरन वसूली मामले में फरार आरोपी वाल्मीक कराड ने मंगलवार को सीआईडी मुख्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया. उसे सीआईडी पुणे ने हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के बाद उसे हमारी टीम के साथ बीड भेज दिया गया है. सीआईडी के डीएसपी इस मामले की जांच कर रहे हैं और फरार आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया है."

मनोज जरांगे ने पूरे महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी
वहीं, मृतक संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे से मुलाकात की. जरांगे ने कहा, "संतोष देशमुख की हत्या से समाज हिल गया है. आरोपियों के साथ-साथ उनकी मदद करने वालों को भी गिरफ्तार किया जाए. सरकार के लिए यह आसान नहीं होगा. हम पूरे महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन करेंगे. विधायकों, मंत्रियों, सांसदों और किसी को भी मत छोड़ो."

यह भी पढ़ें-New year 2025: नए साल के स्वागत की तैयारी, इन 7 बीच पर जाकर जश्न मना सकते हैं मुंबईकर

Last Updated : Dec 31, 2024, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details