उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटर शिवा कुमार समेत 5 अरेस्ट, बहराइच से एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ की प्रेस रिलीज के अनुसार बहराइच से लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटर शिवा कुमार समेत 5 अरेस्ट किया गया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में ये गिरफ्तारियां हुई हैं.

Photo Credit- ETV Bharat
आरोपियों की तलाश में बहराइच के नानपारा इलाके में पहुंची टीम. (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2024, 9:15 PM IST

Updated : Nov 10, 2024, 10:46 PM IST

बहराइच:राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बहराइच से पांच और आरोपियों को अरेस्ट किया गया. 12 अक्टूबर 2024 को अभिनेता सलमान खान के बेहद करीबी माने जाने वाले एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की जिम्मेदारी जेल में बंद लारेंस विश्नोई के गैंग ने ली थी. मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम वारदात में शामिल लोगों की तलाश में जुटी हुई थी.

स्पेशल टास्क फोर्स की प्रेस रिलीज (Photo Credit- ETV Bharat)

रविवार को कैसरगंज के गंडारा इलाके के रहने वाले पांच लोगों को टीम ने उठाया है. इससे पहले भी तीन आरोपी गंडारा से गिरफ्तार किये जा चुके हैं. रविवार को यूपी एसटीएफ के उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी व मुंबई क्राइम ब्रांच के निरीक्षक सुनील पवार व जितेंद्र भारती के नेतृत्व में बहराइच पहुंची टीम बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल आरोपियों की तलाश में नानपारा इलाके में पहुंची थी.

मुंबई क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम वारदात में शामिल लोगों की तलाश में जुटी हुई थी. (Photo Credit- ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि हत्याकांड में शामिल शिवकुमार उर्फ शिवा, अनुराग, आकाश श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी उर्फ ओम व अखिलेन्द्र प्रताप सिंह निवासीगण गंडारा को टीम ने घेराबंदी कर नानपारा के हांड़ा बसहरी इलाके से गिरफ्तार किया है. चार वाहनों से संयुक्त टीम लगातार जिले में सुबह से डेरा डाले हुए थी. सभी आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे. इसकी सूचना मिलने के बाद संयुक्त टीम ने सभी को धर दबोचा.

देर शाम नानपारा कोतवाली में पकड़े गए आरोपियों को अपनी कस्टडी में लेकर टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई. गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसटीएफ के हेड कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह, कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह, चालक सुरेश सिंह व मुंबई क्राइम ब्रांच के एपीआइ अमोल माली, अजय विराजदार, मारुति कदम, एसआइ स्वप्निल काले, धात्रे, आरक्षी विकास चहाण, महेश शावंत, अनिल पवार, मुख्य आरक्षी महेश कुमार दादवड़, सचिन दुब्बल, महेश मूड़े, अमोल तोड़कर शामिल थे. इससे पहले भी कैसरगंज के गंडारा क्षेत्र से मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने धर्मराज कश्यप समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें-कुशीनगर में पीआरडी जवान की हत्या मामले में एक्शन: सिपाही था ड्यूटी से नदारद, एसपी ने किया सस्पेंड

Last Updated : Nov 10, 2024, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details