मुंबई : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में शुक्रवार को मुंबई की क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी नवी मुंबई के पनवेल और रायगड जिले के कर्जत से हुई है. इसके साथ ही बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक 9 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. गिरफ्तारी के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और पुलिस ने 12 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की. कोर्ट ने गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों को 25 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में दो शूटर गिरफ्तार किए गए हैं और एक मुख्य शूटर अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. गिरफ्तार किए गए आरोपी शूटरों को हथियार और पैसे मुहैया कराते थे. पुलिस ने कहा कि उन्हें शक है कि वे फोन के जरिए बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं. साथ ही, सभी पर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है.
एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की देर शाम को बांद्रा में बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोलियां मारी गई थी. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उधर, बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान को धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया.