नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने 2018 में आयुष्मान भारत योजना (ABY) शुरू की था. आम जनता के लिए यह एक स्वास्थ्य बीमा योजना है. यह योजना लाभार्थियों को मुफ्त चिकित्सा बीमा प्रदान करती हैं. सरकार द्वारा संचालित इस स्वास्थ्य योजना में अप्लाई करने के बाद लोगों का आयुष्मान कार्ड बनता है. इसके जरिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में आयुष्मान योजना के नियमों में बदलाव का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इस योजना से बुजुर्गों को 5 लाख तक का मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा. इन बदलावों से इस योजना में के तहत इलाज करवाने वाले 70 साल से ऊपर के बुजर्गों को फायदा होगा.
70 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग होंगे स्कीम में शामिल
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अब 70 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग भी इस योजना में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इस फैसले का मकदस 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ देना है. साथ ही इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा.
परिवार के कितने लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है?
इस बीच सवाल यह है कि एक ही परिवार के कितने लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है? तो बता दें कि इस सरकारी योजना में ऐसी कोई लिमिट तय नहीं की गई है. यानी एक परिवार के जितने चाहे उतने सदस्य आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं और इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि परिवार के सभी सदस्य इस योजना के लिए पात्र हों, तभी उनका आयुष्मान कार्ड बनेगा.