नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों जल संकट गहराता जा रहा है. इस बीच दिल्ली के जल मंत्री आतिशी ने केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र शेखावत को पत्र लिखकर तुरंत संज्ञान लेने की मांग की है. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि आज की जांच में वजीराबाद बैराज में जलस्तर 670.3 फीट मिला, जबकि यह 674 फीट होना चाहिए. उन्होंने हरियाणा पर यमुना नदी में दिल्ली के हिस्से का पानी रोकने का आरोप लगाया है. साथ ही केंद्रीय मंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर दिल्ली के हिस्सा का पानी यमुना नदी में छोड़ने की मांग की है, जिससे जलस्तर सामान्य स्थिति में पहुंच सके.
मंत्री आतिशी ने पत्र में कहा है, "राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अभूतपूर्व जल संकट का सामना कर रही है. जैसा कि आप जानते हैं. दिल्ली में पेयजल की आपूर्ति यमुना नदी के पानी पर बहुत ज्यादा निर्भर है. पिछले कुछ दिनों से वजीराबाद बैराज में जलस्तर में भारी गिरावट आई है, क्योंकि हरियाणा यमुना नदी में आवश्यक मात्रा में पानी नहीं छोड़ रहा है. इससे दिल्ली में पानी का भारी संकट पैदा हो गया है. दिल्ली में तापमान लगभग 50 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में पानी की मांग और बढ़ गई है. आज वजीराबाद बैराज के दौरे पर मैंने पाया कि जलस्तर सामान्य 674.50 फीट के मुकाबले 670.3 फीट था. जलस्तर में कम होने से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पर्याप्त पानी नहीं आ पा रहा है."