नई दिल्ली: पाकिस्तान और बांग्लादेश में स्थित जिहादी कट्टरपंथी और आतंकवादी समूह असम और पश्चिम बंगाल को अपना आधार बनाकर आतंकवादी गतिविधियां चलाने के लिए देश भर में स्लीपर सेल स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. सिक्योरिटी एजेंसी के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी.
असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा गिरफ्तार किए गए आठ जिहादियों की पूछताछ रिपोर्ट का हवाला देते हुए अधिकारी ने शनिवार को ईटीवी भारत को बताया कि आरोपियों को पूरे भारत में स्लीपर सेल स्थापित करने का काम सौंपा गया है. एसटीएफ प्रमुख पार्थ सारथी महंत ने ईटीवी भारत से कहा, 'हमने मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को असम, पश्चिम बंगाल और केरल से सभी आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.'
भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा से संबद्ध अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) से जुड़े आठ आरोपी नए सदस्यों की भर्ती के लिए असम, पश्चिम बंगाल और केरल में कई जगहों पर गए थे. महंता ने कहा, 'वे मुख्य रूप से एबीटी के सदस्य थे और वे कई आतंकवादी संगठनों के शीर्ष नेताओं के साथ भी निकट संपर्क में थे.'
उनके पास से धार्मिक और जिहादी सामग्री वाले आपत्तिजनक दस्तावेज, बांग्लादेश और पाकिस्तान में आतंकवादी समूहों के साथ संवाद करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न संदिग्ध एप्लिकेशन वाले मोबाइल फोन भी बरामद किए गए.