गुवाहाटी:असम सरकार ने गुरुवार को 'ओरुनोदोई' योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया. इस लोकप्रिय योजना का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य की राजधानी दिसपुर में लोकसभा भवन में किया.
समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से साल 2020 में शुरू की गई इस योजना को पिछली दो किस्तों के सफल समापन के बाद फिर से शुरू किया गया है. अब से इस योजना के तहत प्रत्येक महीने की 10 तारीख को लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 1,250 रुपये की मासिक जमा राशि प्रदान की जाएगी.
इस योजना में 37 लाख से अधिक लाभार्थी शामिल होंगे. इस पहल के तहत विधवाएं, 45 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित और तलाकशुदा महिलाएं राज्य सरकार के वित्तीय सहायता के लिए आवेदन करने की पात्र हैं.
ओरुनोदोई योजना के पिछले दो चरणों के बाद इस बार कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. जिसके मुताबिक, प्रशासन इस बार राशन कार्ड को ओरुनोदोई कार्यक्रम से जोड़ेगा ताकि सभी महिलाएं राशन कार्ड धारक इस योजना का लाभ उठा सकें. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम सरमा ने कहा कि “ओरुनोडोई योजना सबसे सशक्त योजना है. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से 10 हजार लाभार्थी इस योजना के दायरे में आएंगे.
उन्होंने कहा कि, वर्तमान में यह योजना 24.60 लाख लोगों को लाभ प्रदान कर रही है और इसमें आगे 12.60 लाख लाभार्थियों के जुड़ने से लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 37.2 लाख हो जाएगी.” उन्होंने आगे बताया कि यह योजना जो राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना है. पीएम के जन धन खाते के माध्यम से ओरुनोदोई 2.0 के तहत दी जाने वाली राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 1, 250 रुपये कर दिया है.
सीएम ने आगे बताया कि, "शुरू में यह राशि 830 रुपये थी. कोविड के दौरान राशि में 170 रुपये की वृद्धि की गई है. वर्तमान में इस राशि में 250 रुपये की और वृद्धि की गई है. फिलहाल लाभार्थी को 1,250 रुपये मिलेंगे.”
ये भी पढ़ें:Delhi Zoo में गुवाहाटी से लाए गए टाइगर और गैंडा, जानिए किस दिन देख सकेंगे पर्यटक