दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम: कोयला खदान हादसे में एक मजदूर का शव मिला, बचाव अभियान जारी - ASSAM COAL MINE MISHAP

असम के कोयला खदान हादसे के 48 घंटे बाद बुधवार को भी बचाव अभियान जारी है. इस बीच एक शव निकाले गए.

coal mine
असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगशो स्थित कोयला खदान में बचाव दल अभियान में जुटे हैं (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2025, 1:34 PM IST

हाफलोंग: असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगशो स्थित कोयला खदान में बचाव दल लगभग 48 घंटे बाद बुधवार सुबह पानी से भरे कोयला खदान से एक शव बाहर निकालने में सफल रहे.

कोयला खदान में सोमवार को काम करने के लिए गए कम से कम आठ अन्य लोग अभी भी लापता हैं. बुधवार को सुबह 6.45 बजे बचाव कार्य शुरू हुआ और सेना के विशेष गोताखोरों ने पानी से भरी खदान से एक मजदूर का शव बाहर निकाला.

उल्लेखनीय है कि सेना, असम राइफल्स, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों सहित 100 से अधिक लोग सोमवार से बचाव अभियान चला रहे हैं. असम सरकार के अनुरोध पर भारतीय नौसेना के 12 गोताखोरों का एक दल भी मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव अभियान में सहायता कर रहा है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को अपने एक्स हैंडल पर कहा, '21 पैरा गोताखोरों ने कुएं के तल से एक बेजान शव बरामद किया है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं.' मुख्यमंत्री ने कहा कि बचाव अभियान जोरों पर है. सेना तथा एनडीआरएफ के गोताखोर खदान के कुएं में उतर चुके हैं. नौसेना के जवान भी मौके पर हैं. उनके बाद गोता लगाने की अंतिम तैयारियां कर रहे हैं.

इस बीच, एसडीआरएफ के डी-वाटरिंग पंप को उमरंगशु से घटनास्थल के लिए भेजा गया है. इसके अलावा, ओएनजीसी के डी-वाटरिंग पंप को कुंभीग्राम में एमआई-17 हेलीकॉप्टर पर लोड किया गया है, जिसे तैनाती के लिए मौसम संबंधी मंजूरी का इंतजार है.

ये भी पढ़ें-कोयला खदान में 34 घंटे से फंसे हैं 9 मजदूर, भारी बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन प्रभावित - ASSAM COAL MINE MISHAP

ABOUT THE AUTHOR

...view details