दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम के कई जिले मिनी बांग्लादेश बन गए हैं : सरमा - Assam CM Himanta Biswa Sarma - ASSAM CM HIMANTA BISWA SARMA

Assam CM Himanta Biswa Sarma, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि असम के कई जिले मिनी बांग्लादेश बन गए हैं. उन्होंने उक्त बातें एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. साथ ही उन्होंने राज्य में कई जिलों में मुस्लिम आबादी में भारी वृद्धि का जिक्र करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने असम में हिंदुओं के भविष्य को लेकर चिंता जताई.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
Assam CM Himanta Biswa Sarma (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 9, 2024, 8:15 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 10:30 PM IST

गुवाहाटी: "असम का लगभग हर जिला मिनी बांग्लादेश बन गया है. पड़ोसी बांग्लादेश के बारे में तो सभी जानते हैं. वहां हिंदुओं पर कैसे हमले हुए हैं." शुक्रवार को एक बार फिर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा हिंदुत्व के मुद्दे पर मुखर नजर आए. सरमा ने दावा किया है कि असम में मुसलमानों की संख्या बढ़ रही है और हिंदुओं की संख्या घट रही है. उन्होंने बांग्लादेश में हाल की सांप्रदायिक स्थिति को देखते हुए असम में हिंदुओं के भविष्य पर चिंता व्यक्त की.

शुक्रवार को गुवाहाटी के रुक्मिणीगांव के तंगरा सत्र में भक्त और भोजन गृह के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री ने असम में धार्मिक आधार पर आक्रामकता के बारे में कई टिप्पणियां कीं. सरमा ने कहा कि "असम में अब बांग्लादेश जैसी स्थिति बन रही है. आज असम के मठ, मंदिर संकट में हैं. हम आसन्न अंधकार को संगठित तरीके से भविष्य की ओर धकेल रहे हैं. कभी परिसीमन हो रहा है. कभी आंदोलन आदि से इसे रोककर हम इस आक्रामकता को पीछे ले जा रहे हैं."

असम में इसे वास्तविकता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राजनीतिक रूप से यह अनिश्चित है कि असम के हिंदू कितने सुरक्षित हैं." लेकिन अगर हमारा समाज एकजुट है, अगर हम अपने धार्मिक संस्थानों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं और अगर हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अपने दो महान वैष्णव गुरुओं (श्रीमंत शंकरदेव और श्री माधवदेव का जिक्र करते हुए) की विचारधाराओं से प्रेरित रख सकते हैं, तो शायद हम असमिया के रूप में जीवित रह पाएंगे." उन्होंने कहा कि असम का लगभग हर जिला मिनी बांग्लादेश में तब्दील हो चुका है. असम के कई क्षत्रों की जमीन पर एक वर्ग के लोगों (अवैध प्रवासियों) ने कब्जा कर लिया है.

असम के कई जिलों में मुस्लिम आबादी में भारी वृद्धि का जिक्र करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने असम में हिंदुओं के भविष्य को लेकर चिंता जताई. बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या में कमी और उत्पीड़न का जिक्र करते हुए सरमा ने कहा, "आज पड़ोसी बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या 35 प्रतिशत से घटकर मात्र 8 प्रतिशत रह गई है." हिंदू मठों और मंदिरों को क्रूरता से ध्वस्त किया गया है. अगर हम असम के बारपेटा और धुबरी जिलों की कल्पना करें तो हम देखेंगे कि धुबरी जिले में 12 प्रतिशत हिंदू हैं.जैसे बांग्लादेश में 8 प्रतिशत हिंदू हैं, वैसे ही धुबरी में 12 प्रतिशत हिंदू हैं. बारपेटा जैसे जिलों में 30 प्रतिशत हिंदू हैं. मोरीगांव में हमारे पास केवल 35 प्रतिशत हिंदू हैं."

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि सरकार के डर से असम में हिंदुओं पर मुस्लिम आक्रमण रुक रहा है. उन्होंने आगे कहा, "हमारे जिले में अब एक छोटा बांग्लादेश बन गया है. बस सरकार का डर रोक रहा है. क्योंकि सरकार के साथ पुलिस है, मिलिट्री है.अगर हम हिंदुओं पर हमला करेंगे तो सरकार हमें गिरफ्तार कर लेगी. मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि यदि सरकारी सब्सिडी के प्रति मुसलमानों का डर खत्म हो गया तो असम के हिंदुओं पर संकट आ जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने स्पष्ट कहा, "जिस दिन यह भय टूटेगा, उस दिन जो दृश्य हम आज बांग्लादेश में देख रहे हैं, वह ऊपरी असम के जिलों को छोड़कर हर जगह दिखाई देगा. और यही हमारे जीवन की वास्तविक सच्चाई है."

ये भी पढ़ें- असम सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमाएं कर दी है सील, ओडिशा में बॉर्ड पर गश्त बढ़ी

Last Updated : Aug 9, 2024, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details