दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम सीएम का आरोप, 'न्याय यात्रा के बहाने असम में दंगा फैलाना चाहते थे' - सरमा का राहुल पर हमला

Himanta Biswa Sarma on Rahul Gandhi : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच बयानबाजी अब भी जारी है. हिमंत बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उद्देश्य असम में दंगा फैलाना था, लेकिन जनता ने उन्हें विफल कर दिया. उन्होंने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देकर कहा कि न्याय यात्रा के दौरान राहुल के 'हमशक्ल' का भी प्रयोग किया गया.

assam cm, himanta biswa sarma
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 25, 2024, 2:37 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 3:00 PM IST

नई दिल्ली : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर फिर से हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा की टाइमिंग अपने आप में बहुत कुछ कहती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जानबूझकर इस यात्रा की टाइमिंग प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आसपास रखी.

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि उनकी योजना असम में दंगा फैलाने की थी, ताकि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बदनाम किया जा सके, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए. सीएम ने कहा कि असम की जनता राहुल गांधी को जवाब देगी और लोकसभा चुनाव में वे इसे महसूस करेंगे, कांग्रेस पहले से भी अधिक कम सीटें जीतेगी.

हिमंत बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया कि राहुल की इस यात्रा के दौरान उनके (राहुल के) हमशक्ल का भी प्रयोग किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की इस यात्रा में सिर्फ और सिर्फ वामपंथी और नक्सली शामिल थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूरी नीति वामपंथियों के तुष्टीकरण के लिए है. सरमा ने कहा कि वह भी 22 सालों तक कांग्रेस में रहे, लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा, अब तो पार्टी पर पूरी तरह से वामपंथियों का कब्जा हो चुका है.

आपको बता दें कि जब से राहुल की यह यात्रा असम में दाखिल हुई, तब से ही दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. कांग्रेस के एक्स पोस्ट से सीएम पर कई हमले किए गए. खुद राहुल गांधी ने भी हिमंत बिस्वा सरमा को देश का सबसे भ्रष्ट सीएम तक बताया. राहुल ने कहा कि असम सरकार उन पर चाहे जितने भी एफआईआर कर दे, वे न तो पीछे हटेंगे और न ही डरेंगे.

ये भी पढ़ें : असम: राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री पर हमला बोला, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Last Updated : Jan 25, 2024, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details