नई दिल्ली:ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि उन्हें अपने 'घुसपैठियों' और 'अधिक बच्चों वाले' बयानों पर झूठा स्पष्टीकरण जारी करने में इतना समय क्यों लगा? प्रधानमंत्री के इन बयानों को मुसलमानों से जोड़कर देखा जाता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मुसलमानों के खिलाफ अनगिनत झूठ और अत्यधिक नफरत फैलाई है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में ओवेसी ने कहा, 'मोदी ने अपने भाषण में मुसलमानों को घुसपैठिया और बहुत अधिक बच्चे पैदा करने वाला कहा था. अब वह कह रहे हैं कि वह मुसलमानों के बारे में बात नहीं कर रहे थे, उन्होंने कभी हिंदू-मुस्लिम एंगल का इस्तेमाल नहीं किया. यह झूठा स्पष्टीकरण देने में इतना समय क्यों लगा? मोदी की राजनीतिक यात्रा पूरी तरह से मुस्लिम विरोधी राजनीति पर आधारित रही है.'
मुसलमानों के खिलाफ फैलाया झूठ
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मोदी और बीजेपी ने मुसलमानों के खिलाफ अनगिनत झूठ और बेहद नफरत फैलाई है. इसके लिए सिर्फ मोदी ही नहीं, बल्कि हर वे वोटर कटघरे में है जिसने इन भाषणों के बावजूद बीजेपी को वोट दिया.
पीएम मोदी ने दी सफाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने घुसपैठियों और अधिक बच्चों वाले बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने केवल मुसलमानों के बारे में बात नहीं की, बल्कि हर गरीब परिवार के बारे में बात की थी.