नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी शासित ने आज मंडल पदाधिकारी बैठक की. इस बैठक में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम आतिशी, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत कई नेता शामिल हुए. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह चुनाव दिल्ली बचाने का है. बीजेपी वालों ने दिल्ली में जो काम किए हैं, ये काम तो दुश्मन देश का आदमी और गद्दार ही कर सकता है.
केजरीवाल ने कहा, "मुझे सत्ता में आने की नहीं बल्कि दिल्ली वालों की चिंता है. मुझे आम आदमी पार्टी के चुनाव जीतने की नहीं बल्कि आपके परिवारों और बच्चों की चिंता है. अगर हम नहीं आए तो आपकी बिजली महंगी हो जाएगी, लंबे-लंबे पावर कट लगने शुरू हो जाएंगे. सरकारी स्कूल और अस्पताल बर्बाद हो जाएंगे. इस बार का चुनाव दिल्ली बचाने का चुनाव है." आगे केजरीवाल बोले कि इस बार दिल्ली की 70 की 70 सीटों पर वे चुनाव लड़ेंगे, इस बार दिल्ली बचाने के लिए अरविंद केजरीवाल को वोट देना है.
एलजी के ज़रिए कामों को रुकवाया: केजरीवाल बोले बीजेपी वालों ने अपने एलजी के ज़रिए दिल्ली के तमाम काम रुकवा दिए. इन्होंने जैसे काम रुकवाए, वैसे ही ये और काम करा भी सकते थे, लेकिन इन्हें दिल्लीवालों को परेशान करना था. लेकिन अब वे बाहर आ गए हैं और सभी रुके काम शुरू करा दिए हैं. पहले दिल्ली के पीडब्ल्यूडी की सड़कें ठीक होना शुरू हुई. और अब एमसीडी की सड़कें भी ठीक करनी शुरू कर दी है. दिल्ली के अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक में दवाइयों को इन्होंने बंद कर दिया था वो भी शुरू हो गई है. अब हमने फ़रिश्ते स्कीम फिर से शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि दिल्लीवालों के नाम एक चिट्ठी लिखी है और आप सभी को इस चिट्ठी को दिल्ली के एक-एक घर और दुकान तक पहुंचाना है.
दिल्लीवालों ने बीजेपी का राज देख लिया: केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वालों ने AAP पार्टी को तोड़ने के लिए हम सभी को जेल में डाला, लेकिन पार्टी एकजुट रही और यह सब आपकी वजह से हुआ. हमारे कार्यकर्ता पूरी मज़बूती से इस संकट के समय में लड़ते रहे और बीजेपी की साजिशों को नाकाम कर दिया. बीजेपी वालों ने दिल्ली के काम रुकवा दिए. इन्होंने सीवर ब्लॉक कर दिए, ये काम तो दुश्मन देश का आदमी और गद्दार ही कर सकता है. पिछले एक साल में बीजेपी ने ऐसे-ऐसे काम किए कि दिल्ली वाले परेशान हो गए. अब दिल्लीवालों ने बीजेपी का राज देख लिया. अगर इन्हें वोट दे दिया तो ये दिल्ली का सत्यानाश कर देंगे.
केजरीवार ने बीजेपी से पूछा सवाल: बीजेपी की इतने राज्यों में सरकारें हैं. गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के लोग पूछते हैं कि हमारी बिजली मुफ़्त क्यों नहीं करते?महिलाओं का बस सफ़र मुफ़्त क्यों नहीं करते? इलाज मुफ़्त क्यों नहीं करते? इस चुनाव के अंदर आप लोगों को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता की तरह नहीं बल्कि देशभक्त की तरह काम करना है.