दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यौन उत्पीड़न मामला: अन्ना यूनिवर्सिटी पहुंची NCW की टीम, 7 घंटे तक तथ्यों की जांच की - ANNA UNIVERSITY ASSAULT CASE

चेन्नई पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम अन्ना यूनिवर्सिटी में करीब 7 घंटे तक छात्रा के यौन उत्पीड़न से जुड़े तथ्यों की जांच की.

Anna University student assault Case NCW fact-finding team visits campus for probe
यौन उत्पीड़न मामला: अन्ना यूनिवर्सिटी पहुंची NCW की टीम, 7 घंटे तक तथ्यों की जांच की (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2024, 9:49 PM IST

चेन्नई: यहां स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी के परिसर में 23 दिसंबर को एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की घटना हुई. इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना की जांच शुरू करने की घोषणा की थी. राष्ट्रीय महिला आयोग की दो सदस्यीय फैक्ट-फाइडिंग टीम रविवार रात (29 दिसंबर) को चेन्नई पहुंची, जिसमें आयोग की सदस्य ममता कुमारी और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रवीण दीक्षित शामिल हैं.

आयोग की टीम सोमवार 30 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक अन्ना यूनिवर्सिटी में करीब 7 घंटे तक रही और तथ्यों की जांच की. टीम ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, प्रोफेसर, हॉस्टल एडमिनिस्ट्रेटर, हॉस्टल कीपर, चौकीदार और अन्य से अलग-अलग पूछताछ की. टीम के दोनों सदस्यों ने उस जगह का भी निरीक्षण किया, जहां छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की घटना हुई थी. यूनिवर्सिटी में घटना की जांच का पहला दिन शाम 4 बजे पूरा हुआ.

इसके बाद, अन्ना यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति और तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि से राष्ट्रीय महिला आयोग की फैक्ट-फाइडिंग टीम ने एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत की.

केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने जांच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, "अन्ना यूनिवर्सिटी में जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद हम अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगे. उसके बाद, जानकारी को रिपोर्ट के रूप में जारी किया जाएगा."

मंगलवार को भी जांच जारी रहेगी
राज्यपाल से हुई बातचीत के बारे में बोलते हुए ममता कुमारी ने कहा, "हमने अन्ना यूनिवर्सिटी में महत्वपूर्ण विभागों का दौरा किया है और जांच की है. हमारी जांच पूरी नहीं हुई है. कुछ और चीजों की जांच की जानी बाकी है. पहले दिन, हमने सीधे राज्यपाल रवि से मुलाकात की और जांच के बारे में चर्चा की. जांच कल भी जारी रहेगी. कल जांच पूरी होने के बाद, केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी."

यह भी पढ़ें-अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न: तीन महिला IPS अधिकारियों की SIT करेगी मामले की जांच, हाईकोर्ट का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details