चेन्नई: यहां स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी के परिसर में 23 दिसंबर को एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की घटना हुई. इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना की जांच शुरू करने की घोषणा की थी. राष्ट्रीय महिला आयोग की दो सदस्यीय फैक्ट-फाइडिंग टीम रविवार रात (29 दिसंबर) को चेन्नई पहुंची, जिसमें आयोग की सदस्य ममता कुमारी और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रवीण दीक्षित शामिल हैं.
आयोग की टीम सोमवार 30 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक अन्ना यूनिवर्सिटी में करीब 7 घंटे तक रही और तथ्यों की जांच की. टीम ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, प्रोफेसर, हॉस्टल एडमिनिस्ट्रेटर, हॉस्टल कीपर, चौकीदार और अन्य से अलग-अलग पूछताछ की. टीम के दोनों सदस्यों ने उस जगह का भी निरीक्षण किया, जहां छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की घटना हुई थी. यूनिवर्सिटी में घटना की जांच का पहला दिन शाम 4 बजे पूरा हुआ.
इसके बाद, अन्ना यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति और तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि से राष्ट्रीय महिला आयोग की फैक्ट-फाइडिंग टीम ने एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत की.