विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ का कहर लगातार जारी है. राज्य के अधिकतर जिले बाढ़ से ग्रस्त हैं. यहां युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सीएम चंद्रबाबू नायडू भी बाढ़ के हालात का जायजा ले रहे हैं. यहां एनडीआरएफ की टीमें हर समय लोगों को बचाने में जुटी हैं. हालात ऐसे हैं जहां देखों वहां बस पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ऐसे हालात अभी बने रहेंगे. अभी राहत मिलने की संभावना कम जताई जा रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक भारी बारिश और बाढ़ के चलते राज्य में 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक सीएम चंद्रबाबू नायडू मंगलवार को बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे पर हैं. उन्होंने विजयवाड़ा के वाम्बे कॉलोनी में हालात का जायजा लिया. तभी उन्होंने ऐसा काम किया कि चारों तरफ उनकी वाह-वाही हो रही है. बता दें, वाम्बे कॉलोनी में एक गर्भवती महिला लक्ष्मी बाढ़ में फंसी थी. उसकी हालत ठीक नहीं थी. उसे अस्पताल में तुरंत भर्ती कराने की जरूरत थी, लेकिन बाढ़ के प्रकोप के चलते उसके परिजन हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. उन्होंने कई बार एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन चारों तरफ पानी भरे होने के चलते एंबुलेंस ने वहां आने को मना कर दिया. सभी लोग परेशान थे. ऐसे में सीएम नायडू उसके लिए देवदूत बनकर आए.